14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि की नयी तकनीक से अवगत होंगे 600 किसान

जमशेदपुर. टाटा स्टील की ओर से प्रत्येक वर्ष आयोजित होन वाली किसान व वैज्ञानिक सम्मेलन वार्ता इस बार 20 से 25 जनवरी तक होगी. इसका आयोजन कदमा गणेश पूजा मैदान में तीसरी बार किया जा रहा है. सम्मेलन में किसानों को कृषि को लेकर हो रहे नये खोज व अभ्यास से अवगत कराया जायेगा. साथ […]

जमशेदपुर. टाटा स्टील की ओर से प्रत्येक वर्ष आयोजित होन वाली किसान व वैज्ञानिक सम्मेलन वार्ता इस बार 20 से 25 जनवरी तक होगी. इसका आयोजन कदमा गणेश पूजा मैदान में तीसरी बार किया जा रहा है. सम्मेलन में किसानों को कृषि को लेकर हो रहे नये खोज व अभ्यास से अवगत कराया जायेगा. साथ ही कृषि विशेषज्ञों से सीधी बातचीत भी हो पायेगी किसानों की.

इसकी जानकारी जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स में आयोजित प्रेस काॅन्फेंस में टाटा स्टील के चीफ कॉरपोरेट सर्विसेज रितुराज सिन्हा और टाटा स्टील के हेड सीएसआर झारखंड व प्रोजेक्ट देवदूत मोहंती ने दी. बताया कि इस सम्मेलन में कोल्हान प्रमंडल के 600 किसान हिस्सा लेंगे और इसमें जलवायु के अनुकूल कृषि, सब्जियों के विपणन, समेकित कृषि, लाह उत्पादन और मछली पालन जैसे विषयों पर सत्र आयोजित किया जायेगा.

ये विशेषज्ञ सम्मेलन में हिस्सा लेंगे : टाटा स्टील के सम्मेलन में आइसीआरआइएसएटी के डॉ एस वाणी, आइसीएआर के डॉ जी राजेश्वर राव, सेंट्रल हार्टिक्लचर के डॉ जीसी आचार्या, हार्टिकल्चर व एग्रो फॉरेस्ट्री के डॉ बीके झा, बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के डॉ एके सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र गम्हरिया के डॉ किरण सिंह समेत अन्य विशेषज्ञ शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें