जमशेदपुर: जुगसलाई फाटक से राजनगर जानेवाली सड़क एक सप्ताह पहले ही बनी है. इसके बावजूद जगह-जगह टूट गयी है. सड़क के कालीकरण का काम ठेकेदार के माध्यम से हो रहा है. इस सड़क पर भारी ट्रैफिक रहता है. इसलिए ठेकेदार द्वारा रात में काम कराया जाता है. प्रकाश की उचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण कालीकरण के काम में भारी अनियमितता बरती जा रही है. इतना ही नहीं सड़क निर्माण में मानक की अनदेखी कर जैसे तैसे सड़क निर्माण को किया गया है. नतीजतन सड़क निर्माण के एक सप्ताह में कई जगह टूट गयी. उसमें गिट्टी बाहर निकल गया.
विभाग ने दिन के वक्त काम कराना संभव नहीं की दी दलील : इस संबंध में कार्यपालक अभियंता संजय सिंह ने बताया कि भारी ट्रैफिक रहने के कारण दिन में काम कराना संभव नहीं है. इसलिए रात में काम कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क के निर्माण में अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी है, तो उसे ठेकेदार द्वारा दुरुस्त कराया जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण के बाद फुटपाथ (पेवर्स बिछाकर) का भी निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए जुगसलाई में काम शुरू हो गया है.
पांच साल से अधूरी है सड़क : यह सड़क पिछले पांच साल से अधूरी पड़ी है. पूर्वी सिंहभूम डीसी ने पिछले दिनों समीक्षा के दौरान सड़क को पूरा करने का निर्देश पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर को दिया था. चूंकि इतनी चौड़ी सड़क बनती, तो कई घर चपेट में आ जाता. इसलिए कहा गया कि सड़क जितनी चौड़ी है, उतनी ही सड़क व फुटपाथ बना दिया जाये, ताकि यह काम पूरा हो सके. सड़क निर्माण का माचा में विरोध हुआ था. कई लोगों ने कोर्ट की शरण ली थी, इसलिए सड़क का काम आगे नहीं बढ़ पा रहा था.