इस संबंध में बिरसानगर थाना में मृतक के पुत्र मंजय कुमार सिंह के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शव को टाटा मोटर्स अस्पताल के शीतगृह में रखा गया है. बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जायेगा. पुलिस विजया गार्डेन गेट पर लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मामले की छानबीन कर रही है.
Advertisement
वॉक को निकले रिटायर्ड टाटा मोटर्सकर्मी मिले घायल, मौत
जमशेदपुर: बिरसानगर के विजया गार्डेन के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सेवानिवृत्त टाटा मोटर्स कर्मी महेश्वर प्रसाद सिंह (82) की मौत हो गयी. उनके सिर व पैर में गंभीर चोट लगी थी. घटना के बाद परिजन उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना टेंडुला […]
जमशेदपुर: बिरसानगर के विजया गार्डेन के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सेवानिवृत्त टाटा मोटर्स कर्मी महेश्वर प्रसाद सिंह (82) की मौत हो गयी. उनके सिर व पैर में गंभीर चोट लगी थी. घटना के बाद परिजन उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना टेंडुला अपार्टमेंट से कुछ दूरी पर मंगलवार की सुबह छह बजे घटी.
सुबह पौने छह में निकले थे महेश्वर
टेंडुला अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 1134 निवासी मंजय कुमार सिंह ने बताया है कि पिता महेश्वर प्रसाद सिंह सुबह पौने छह बजे घर से मॉर्निंग वाक पर गये थे. छह बजे कुछ बच्चों ने उन्हें घायल अवस्था में देखा और घर पर आकर सूचना दी. इसके बाद वह अपने भाइयो के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पिता को टाटा मोटर्स अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement