Advertisement
मेडिकल एक्सटेंशन: प्रबंधन -यूनियन के बीच वार्ता जारी, स्थायी समाधान बाकी, फरवरी माह का निकला आदेश
जमशेदपुर : टाटा स्टील में फरवरी माह तक का एक्सटेंशन का आदेश निकाल दिया गया है. लेकिन, इसका स्थायी समाधान अब तक नहीं हो पाया है. वार्ता का दौर मंगलवार से शुरू हो चुका लेकिन अभी कोई फैसला नहीं हो सका है. लेकिन जल्द इस दिशा में सकारात्मक फैसला आने की उम्मीद है. कंपनी के […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील में फरवरी माह तक का एक्सटेंशन का आदेश निकाल दिया गया है. लेकिन, इसका स्थायी समाधान अब तक नहीं हो पाया है. वार्ता का दौर मंगलवार से शुरू हो चुका लेकिन अभी कोई फैसला नहीं हो सका है. लेकिन जल्द इस दिशा में सकारात्मक फैसला आने की उम्मीद है. कंपनी के वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी के स्तर पर यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू के साथ मंगलवार को कई दौर की वार्ता हुई. इस दौरान वीपी एचआरएम ने फिर साफ किया कि इसमें पुनर्विचार की बात ही नहीं है. सिर्फ पैमाना बदला गया है, कोई सुविधा बंद नहीं की गयी है.
यूनियन के तीनों पदाधिकारी इस मामले में आग्रह करते रहे, लेकिन मैनेजमेंट नहीं माना. वीपी एचआरएम के सामने इन लोगों ने बात रखी कि अभी वार्ता चल रही है और फरवरी में जिसको एक्सटेंशन मिलना है, उसकी प्रक्रिया बंद न हो जाये. पहले रास्ता निकाल लिया जाये, उसके बाद ही आगे कोई कदम उठाया जाये. इस दौरान तय किया गया कि फरवरी का एक्सटेंशन का आदेश निकाल दिया गया है. इस एक्सटेंशन के बाद अगला आदेश तक कोई एक्सटेंशन बिना वाइस प्रेसिडेंट की रजामंदी के नहीं दिया जायेगा.
पूरी तरह से नहीं रोका एक्सटेंशन : मैनेजमेंट
मैनेजमेंट की ओर से दलील दी गयी है कि जिसको जरूरत होगी, उसको मेडिकल एक्सटेंशन दिया जायेगा. सिर्फ चीफ से वीपी स्तर पर इसको ट्रांसफर किया गया है, लेकिन पूरी तरह रोका नहीं गया है. जरूरत के हिसाब से एक्सटेंशन दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement