17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के लिए पैसे नहीं देने पर मार डाला

जमशेदपुर: मानगो डिमना रोड टीचर्स कॉलोनी में बीती रात फल विक्रेता के पुत्र रवि साहू उर्फ रवि गुप्ता की हत्या के आरोपी सन्नी पाठक को पुलिस ने सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक देशी पिस्तौल (तीन गोली लोडेड) भी बरामद कर लिया है. सन्नी ने शराब पीने के […]

जमशेदपुर: मानगो डिमना रोड टीचर्स कॉलोनी में बीती रात फल विक्रेता के पुत्र रवि साहू उर्फ रवि गुप्ता की हत्या के आरोपी सन्नी पाठक को पुलिस ने सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक देशी पिस्तौल (तीन गोली लोडेड) भी बरामद कर लिया है. सन्नी ने शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर रवि की हत्या करने की बात स्वीकार की. रवि के पिता रामजी साहू के बयान पर मानगो थाना में सन्नी पाठक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने रवि को जेल भेज दिया है.
सिटी एसपी प्रशांत आनंद ने सोमवार को शाम हत्याकांड का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि सन्नी पाठक ने रवि के साथ अपने घर के सामने खड़े टेंपो में बैठकर शराब पी. शराब खत्म होने के बाद रवि को सन्नी ने घर भेजा और पिता से शराब पीने के लिए रुपये मांगकर लाने को कहा. रवि ने घर जाकर पिता से रुपये मांगे, लेकिन रुपये नहीं मिले. वापस आकर रवि ने सन्नी को रुपये नहीं दिये. इस पर दोनों के बीच बकझक हो गयी. आक्रोश में सन्नी अपने घर के पास खड़े टेंपो में रवि को ले गया और उसे गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर रवि के घरवाले बाहर निकले तो सन्नी ने रवि को गोली लगने की बात कही और फरार हो गया. घायल रवि को बाइक से एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी थी. सिटी एसपी ने बताया कि घटना के बाद डीएसपी कैलाश करमाली, बिमल कुमार, केएन मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम में मानगो थानेदार फूलन नाथ, जुगसलाई थानेदार लक्ष्मण प्रसाद और उलीडीह थानेदार बिनोद पासवान को शामिल किया गया. 10 घंटे के अंदर सभी ने सन्नी पाठक को सीतारामडेरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.
रंगदारी की मांग कर रहा था सन्नी. सिटी एसपी ने बताया कि सन्नी पाठक जेल से निकलने के बाद रवि साहू से रंगदारी की मांग कर रहा था. 50 हजार रुपये सन्नी ने रवि से मांगे थे. फल विक्रेता होने के कारण रवि साहू ने रंगदारी देने से इनकार किया था.
कई जगह सन्नी ने पी थी शराब
पुलिस के मुताबिक टीचर्स कॉलोनी निवासी सन्नी पाठक की दोस्ती रवि के साथ थी. दोनों एक साथ घूमते थे. सन्नी को शराब पीने की आदत है. शराब पीने के लिए कई बार सन्नी ने दोस्त रवि साहू से भी रुपये मांगा था. बीती शाम पांच बजे सन्नी पाठक रवि के घर गया और उसे बुलाकर अपने साथ ले गया. सन्नी ने पहले पारडीह स्थित एक होटल में मुर्गा भात खाया व शराब पी. सन्नी के साथ रवि और पांच अन्य युवक भी थे. होटल में शराब पीने के बाद सन्नी ने घर आते समय बीच रास्ते में भी शराब पी और फिर रात नौ बजे घर के पास टेंपो में भी शराब पी. टेंपो में रवि साहू भी मौजूद था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें