Advertisement
शहरी जलापूर्ति: 31 मार्च के बाद सरकार योजनाओं को नहीं देगी फंड, पानी सप्लाई करेगी निजी एजेंसी
जमशेदपुर: बिरसानगर जलापूर्ति योजना के संचालन का दायित्व जमशेदपुर अक्षेस को सौंपने की स्वीकृति सरकार ने दे दी है. एक अप्रैल योजना का संचालन अक्षेस निजी एजेंसी के माध्यम से करेगा. अभी इसका संचालन पेयजल विभाग कर रहा है. सरकार सभी शहरी जलापूर्ति योजनाओं के संचालन का जिम्मा निकायों को देने की योजना पर आगे […]
जमशेदपुर: बिरसानगर जलापूर्ति योजना के संचालन का दायित्व जमशेदपुर अक्षेस को सौंपने की स्वीकृति सरकार ने दे दी है. एक अप्रैल योजना का संचालन अक्षेस निजी एजेंसी के माध्यम से करेगा. अभी इसका संचालन पेयजल विभाग कर रहा है. सरकार सभी शहरी जलापूर्ति योजनाओं के संचालन का जिम्मा निकायों को देने की योजना पर आगे बढ़ रही है. इसके तहत बिरसानगर जलापूर्ति योजना को जमशेदपुर अक्षेस, मानगो जलापूर्ति योजना काे मानगो अक्षेस अौर जुगसलाई जलापूर्ति को जुगसलाई नगरपालिका के हैंडओवर करने की अंतिम कवायद चल रही है.
निकाय अपने संसाधन से जुटायेंगे फंड
बिरसानगर जलापूर्ति, मानगो जलापूर्ति अौर जुगसलाई जलापूर्ति योजना के संचालन के लिए 31 मार्च 2017 के बाद सरकार कोई फंड नहीं देगी. तीनों जलापूर्ति योजनाओं का संचालन संबंधित निकाय को अपने फंड से करना होगा.
जुस्को समेत बड़ी कंपनी को मिल सकती है जलापूर्ति की जिम्मेदारी
बिरसानगर समेत शहर की तीन बड़ी जलापूर्ति योजनाओं के संचालन अौर मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी जुस्को के अलावा किसी बड़ी विश्वस्तरीय कंपनी को मिल सकती है. निकाय के माध्यम से तीनों बड़ी जलापूर्ति योजनाओं को को आउटसोर्स करने की योजना है. अब िनजी कंपनी अथवा एजेंसी के माध्यम से योजना संचालित होगी.
बिरसानगर जलापूर्ति योजना को जमशेदपुर अक्षेस को हैंडओवर करने की तकनीकी स्वीकृति सरकार के स्तर पर मिल गयी है, 31 मार्च 2017 तक बिरसानगर, मानगो अौर जुगसलाई जलापूर्ति योजनाओं को निकायों काे हैडओवर किया जायेगा.
मणितोष कुमार मणि, कार्यपालक अभियंता, पेयजल विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement