14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुइयांडीह में बिजली 2 का तहलका

मुर्गा पाड़ा में हारा हुआ पाड़ू मुर्गा शैलेंद्र महताे के पास पहुंयाया गया बाेड़ाम से आये कालिया क्रेस ग्रेल के मुकाबला को कोई नहीं आया सामने जमशेदपुर : झारखंड सांस्कृतिक कला रंग मंच द्वारा भुइयांडीह दुर्गापूजा मैदान में टुसू-मकर पर्व काे लेकर आयाेजित मुर्गा पाड़ा के दूसरा दिन बिजली 2 के नाम रहा. रविवार काे […]

मुर्गा पाड़ा में हारा हुआ पाड़ू मुर्गा शैलेंद्र महताे के पास पहुंयाया गया

बाेड़ाम से आये कालिया क्रेस ग्रेल के मुकाबला को कोई नहीं आया सामने
जमशेदपुर : झारखंड सांस्कृतिक कला रंग मंच द्वारा भुइयांडीह दुर्गापूजा मैदान में टुसू-मकर पर्व काे लेकर आयाेजित मुर्गा पाड़ा के दूसरा दिन बिजली 2 के नाम रहा. रविवार काे अखाड़ा में लड़ने के लिए उतारे गये मुर्गा का नाम बिजली 2 रखा गया था. कमेटी ने इस मुर्गा काे जीतने पर 50 हजार का रंगीन एलइडी टीवी इनाम में देने की घाेषणा की थी. बिजली 2 ने कदमा के मुर्गा काे जाेरदार मुकाबले में पटकनी दी. इसके बाद हारा हुआ पाड़ू मुर्गा पूर्व सांसद शैलेंद्र महताे के घर पहुंचाया गया. मुर्गा पाड़ा के आयाेजक पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने बताया कि शैलेंद्र महताे के घर जाकर उन्हें पाड़ु मुर्गा प्रदान किया गया आैर उन्हें शॉल आेढ़ाकर सम्मानित किया गया. कमेटी द्वारा 28 किस्म के प्राइज दूसरे दिन के मुकाबले में रखे थे, लेकिन अधिक खिलाड़ी नहीं आये.
कमेटी ने चार साइकिल व दाे खस्सी हार की शिकस्त खायी. बाेड़ाम से आये कालिया क्रेस ग्रेल से मुकाबला करने के लिए काेई मुर्गा मैदान में नहीं उतरा. सैकड़ाें मुर्गाें में उसका काेई मेल नहीं था. क्रिस गेल काे देखने आैर उसकी फाेटाे खींचनेवालाें की भीड़ लगी रही. श्री भुइयां ने बताया कि साेमवार काे मुर्गा पाड़ा के समापन समारेह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ पीके बलमुचू, सुबाेधकांत सहाय, डॉ अजय कुमार, पूर्वमंत्री बन्ना गुप्ता, जिलाध्यक्ष विजय खां, आनंद बिहारी दुबे माैजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें