इधर, यूनियन के निवर्तमान महामंत्री एसएल दास ने कहा कि याचिकाकर्ता ने कोर्ट में दलील दी है कि एक अप्रैल से कार्यकाल शुरू होगा. हम लोगों ने कानूनी बाध्यता मानते हुए ऐसा किया है. ऐसे में 31 मार्च 2016 मैं ही महामंत्री हूं. इसके बाद नयी टीम अपना प्रभार ले सकती है. मैं चुनाव हार गया हूं, लेकिन मेरे ऊपर कोई नहीं है.
Advertisement
जुस्को श्रमिक यूनियन: अप्रैल में प्रभार लेगी नयी कमेटी
जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन का चुनाव संपन्न हो चुका. नयी कमेटी को सर्टिफिकेट भी दे दिया गया है. लेकिन अभी पुरानी कमेटी ही काम करेगी. यूनियन की ओर से जो सर्टिफिकेट दिया गया है, उसमें कार्यकाल की अवधि 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च से 2020 तक दर्शाया गया है. 1 अप्रैल 2017 से […]
जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन का चुनाव संपन्न हो चुका. नयी कमेटी को सर्टिफिकेट भी दे दिया गया है. लेकिन अभी पुरानी कमेटी ही काम करेगी. यूनियन की ओर से जो सर्टिफिकेट दिया गया है, उसमें कार्यकाल की अवधि 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च से 2020 तक दर्शाया गया है. 1 अप्रैल 2017 से नयी कमेटी को प्रभार मिलेगा. इतने समय तक इंतजार की जानकारी मिलने पर जीते हुए लोग असहज महसूस कर रहे हैं.
इधर, यूनियन के निवर्तमान महामंत्री एसएल दास ने कहा कि याचिकाकर्ता ने कोर्ट में दलील दी है कि एक अप्रैल से कार्यकाल शुरू होगा. हम लोगों ने कानूनी बाध्यता मानते हुए ऐसा किया है. ऐसे में 31 मार्च 2016 मैं ही महामंत्री हूं. इसके बाद नयी टीम अपना प्रभार ले सकती है. मैं चुनाव हार गया हूं, लेकिन मेरे ऊपर कोई नहीं है.
कानूनी अड़चनों की वजह से उठाया गया कदम
कुछ लोग कानूनी अड़चनें पैदा कर रहे हैं. कोर्ट में यही दलील दी है कि 1 अप्रैल से ही कार्यकाल शुरू होगा. कानूनी अड़चन दूर करने के लिए यह कदम उठाया गया है. एजीएम में भी इसको पारित कराया गया है.
-रघुनाथ पांडेय, अध्यक्ष, जुस्को श्रमिक यूनियन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement