21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2018 तक कैशलेस होगा राज्य

वीमेंस में बैंक ऑफ बड़ौदा के गेटवे ऑफ मनी ट्रांसफर का उदघाटन कोल्हन का पहला कैशलेस कॉलेज बना जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज कॉलेज में आज से सारे लेनदेन होंगे पेमेंट गेटवे से जमशेदपुर : शिक्षा विभाग यदि ईमानदारी के कार्य करे और एक-एक विद्यार्थी प्रशिक्षण ले घर-घर जाकर कम से कम 10-10 लोगों वित्तीय साक्षरता के […]

वीमेंस में बैंक ऑफ बड़ौदा के गेटवे ऑफ मनी ट्रांसफर का उदघाटन

कोल्हन का पहला कैशलेस कॉलेज बना जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज
कॉलेज में आज से सारे लेनदेन होंगे पेमेंट गेटवे से
जमशेदपुर : शिक्षा विभाग यदि ईमानदारी के कार्य करे और एक-एक विद्यार्थी प्रशिक्षण ले घर-घर जाकर कम से कम 10-10 लोगों वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूक करे, तो वर्ष 2018 तक राज्य का कोई भी हिस्सा कैशलेस होने से नहीं बचेगा. इससे कच्चा चिट्ठा देने की परंपरा बंद होगी और हम भ्रष्टाचार को राज्य के उखाड़ फेंकने में सफल होंगे. यह बात राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कही. वह बुधवार को बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आरंभ किये गये मनी ट्रांसफर गेटवे के उदघाटन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि चूंकि देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कदम उठाया है. इसलिए देश के सुनहरे भविष्य के लिए छात्र-छात्राओं को इस कार्य में आगे आना चाहिए.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश भ्रष्टाचार में जकड़ता जा रहा था. करदाताओं की संख्या घट रही थी. आर्थिक मंदी की स्थिति बनी हुई थी. अत: देश को इससे उबारने के लिए प्रधानमंत्री ने नोटबंदी व कैशलेस ट्रांजेक्शन का ऐतिहासिक फैसला लिया. इसमें राज्य समेत देश की जनता ने भी देश के सुनहरे भविष्य के लिए लाइन में खड़े होना स्वीकार करते हुए भरपूर सहयोग किया. वहीं केंद्र व राज्य के शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल-कॉलेजों को कैशलेस बनाने की अधिसूचना जारी कर आदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें