जमशेदपुर : देश का सबसे बड़ा मार्केटिंग रिसर्च फेस्ट मैक्सी फेयर इस बार 14 जनवरी को होगा. इसमें देश के साथ ही कई मल्टीनेशनल कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस दौरान कंपनियों के प्रोडक्ट पर ह्यूमन विहेवियर के आधार पर रिसर्च किया जायेगा. मैक्सी फेयर में आने वाले लोगों से कई सवाल जवाब तैयार कर किसी प्रोडक्ट को लेकर लोगों की राय जानी जायेगी अौर इसके बाद उसे उक्त कंपनियों को दी जायेगी. इसका इस्तेमाल कंपनी अपने प्रोडक्ट की बेहतरी के लिए कर सकेंगे.
करीब 30 साल पूर्व शुरू हुआ यह मार्केटिंग रिसर्च फेस्ट देश का पहला फेस्ट है, जिसमें आये लोगों के दिमाग पर रिसर्च कर किसी कंपनी ने अपने उत्पाद की गुणवत्ता के साथ ही अपने लोगों व पैकेजिंग की डिजाइन में बदलाव किया है. दो दिवसीय इस फेयर में शहर के लोगों को गुदगुदाने के लिए लाफ्टर चैलेंज के विजेता सुनील पाल आ रहे हैं. दो दिवसीय फेस्ट में फैशन शो, लेजर शो, ड्रोन शो, ग्रुप डांस, फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट अौर केटीएम राइड होगा. इसमें सामान्य लोग भी शामिल हो सकेंगे. मैक्सी फेयर में शामिल होने के लिए इंट्री टिकट के आधार पर होगी.