आवास बोर्ड. फाॅर्म जमा करने के लिए अंतिम दिन लगी लंबी कतार, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
Advertisement
आवास के लिए मची अफरा-तफरी
आवास बोर्ड. फाॅर्म जमा करने के लिए अंतिम दिन लगी लंबी कतार, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत सुबह छह बजे से ही लगने लगी थी लाइन बोर्ड कार्यालय से मुख्य मार्ग तक पहुंच गयी थी कतार एक-एक घर से 10-10 फाॅर्म जमा किये गये दिसंबर के पहले सप्ताह से चल रही है फॉर्म भरने की […]
सुबह छह बजे से ही लगने लगी थी लाइन
बोर्ड कार्यालय से मुख्य मार्ग तक पहुंच गयी थी कतार
एक-एक घर से 10-10 फाॅर्म जमा किये गये
दिसंबर के पहले सप्ताह से चल रही है फॉर्म भरने की प्रक्रिया
आदित्यपुर : राज्य आवास बोर्ड के जमशेदपुर प्रमंडलीय कार्यालय में शनिवार को फाॅर्म जमा करने वाले लोगों की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ पड़ी. मकान लेने की इच्छा की अभिव्यक्ति से संबंधित आवेदन प्रपत्र जमा करने के अंतिम दिन हजारों लोग पहुंचे. फाॅर्म जमा करने के लिए लोग सुबह छह बजे से ही कतार में लगने लगे थे.
घर पाने की उम्मीद लिये यहां आने वाले लोगों की लाइन इतनी लंबी थी कि यह आवास बोर्ड कार्यालय से लेकर मुख्य मार्ग तक पहुंच गयी. जबकि फाॅर्म लेने की प्रक्रिया दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह से चल रही थी और इसकी अंतिम तिथि के बाद एक सप्ताह की अवधि बढ़ायी गयी थी. पिछले सप्ताह की भीड़ को देखते हुए आवास बोर्ड के अधिकारी भी इसकी तैयारी किये हुए थे. फाॅर्म स्वीकार करने के लिए कई काउंटर बनाये गये थे. साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की भी व्यवस्था की गयी थी.
आज से होगी फाॅर्म की गिनती
कितनी लोग आवास बोर्ड द्वारा बनवाये जाने वाले मकान को लेने की इच्छा रखते हैं. इसे जानने के लिए रविवार से फाॅर्म की गिनती शुरू की जायेगी. आवास बोर्ड के इइ विनोद कुमार ने बताया कि अबतक कितने फाॅर्म जमा हुए इसकी गिनती पूरी नहीं हुई है. प्रपत्र में चुने गये विकल्पों के अनुसार एलआइजी, एमआइजी व इडब्ल्यूएस आदि आय वर्ग के आधार पर कितने लोगों ने फाॅर्म जमा किया है इसका पता लगाया जायेगा.
बैरंग लौटे सैकड़ों लोग
भारी भीड़ के कारण सैकड़ों लोग ऐसे भी थे जो उक्त फाॅर्म नहीं जमा कर पाये. फाॅर्म जमा करने के लिए लोगों की भीड़ सुबह छह बजे से आवास बोर्ड कार्यालय पर पहुंच रही थी. छह-छह घंटे खड़े रह कर लोगों ने फाॅर्म जमा किया.
फाॅर्म जमा लेने के लिए बनाये गये थे करीब 12 काउंटर
फाॅर्म जमा करने के लिए लगी लोगों की लंबी कतार व काउंटर पर उमड़ी आवेदकों की भीड़.
सर्वे के लिए मांगा गया था फाॅर्म
आवास बोर्ड के इइ श्री कुमार के अनुसार उक्त फाॅर्म में साफ लिखा था कि यह मकान या फ्लैट के आवंटनार्थ इच्छा की अभिव्यक्ति है. घरों के आवंटन के लिए नहीं बल्कि सर्वे के लिए फाॅर्म भरवाया गया. जब मकान बनेंगे तो उसके आवंटन के लिए बैंक से फाॅर्म मिलेंगे. इसके बाद मकान की कीमत का दस प्रतिशत जमा करने के बाद लॉटरी निकाली जायेगी. आवंटन मिलने के बाद शेष राशि किश्तों में लिये जाने का प्रावधान है.
समझाने में लगी रही पुलिस : आवास बोर्ड कार्यालय के पास भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शाम छह बजे तक डटी रही पुलिस लोगों को वास्तविकता भी समझाती रही. भीड़ को संयमित करने के लिए पुलिस ने लोगों को डांट-फटकार भी लगायी. थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा ने बताया कि आवास बोर्ड ने लोगों को ठीक से नहीं बताया कि घर देने के लिए फाॅर्म नहीं भरवाया जा रहा है. इससे लोग गफलत में थे.
10 से 50 रुपये तक में बेचे गये फाॅर्म
कुछ लोगों ने फाॅर्म भरने के लिए लोगों में मची अफरा-तफरी का भी लाभ उठाया. खासकर दुकानदारों ने एक पृष्ठ के इस प्रपत्र की फोटो प्रति दस रुपये से पचास रुपये तक में बेची. जबकि आवास बोर्ड द्वारा इसके लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया था. फाॅर्म लेने के लिए दुकानों पर भी भीड़ देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement