जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के एजीएम (आमसभा) को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच शुक्रवार को अध्यक्ष पीएन सिंह और उनकी टीम तथा रघुनाथ पांडेय और उनकी टीम ने अलग-अलग श्रमायुक्त पूजा सिंघल से मुलाकात की.
श्रमायुक्त ने सभी की बातों को सुना और विचार करने की बात कही. सूत्र बता रहे हैं कि शनिवार को श्रमायुक्त एजीएम कराने को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर सकती हैं अथवा पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति कर सकती हैं. एजीएम पर रोक लगाये जाने की संभावना कम दिख रही है.
हमने अपनी बात रख दी है
हमारी कोशिश है कि एजीएम करायी जाये और संविधान संशोधन हो. हमने अपनी बात रख दी है. उम्मीद है कि सबके साथ न्याय होगा. -पीएन सिंह, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन
श्रमायुक्त न्याय करेंगी
श्रमायुक्त के पास हमने अपना पक्ष रखा है. उन्हें सारी स्थिति से अवगत करा दिया है. उम्मीद है कि श्रमायुक्त जरूर न्याय करेंगी.
-रघुनाथ पांडेय, पूर्व अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन