जमशेदपुर: जिले में शुक्रवार से शुरू हुई मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के पहले दिन शांति बनी रही. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किये गये थे. सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात किये गये थे. देर शाम तक प्रश्न पत्रों को एसडीओ कार्यालय में बनाये गये स्ट्रांग रूम पहुंचाया गया. तय समय से पहले पहुंच गये थे परीक्षार्थी : मैट्रिक की परीक्षा के लिए सुबह 9.45 बजे समय निर्धारित था. सुबह 9.30 बजे से परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश कराना गया. कई केंद्रों पर प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की जांच की गयी. कई केंद्रों पर समय से पहले ही परीक्षार्थी पहुंच गये थे.
एक्सट्रा समय मिला: मैट्रिक की परीक्षा में जुगसलाई, परसुडीह और हाता क्षेत्र में कई परीक्षा केंद्रों पर तय समय से करीब 10 मिनट देर से प्रश्न पत्र पहुंचा. स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र लाने के दौरान जाम की वजह से ही प्रश्न पत्र को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में देर हुई. हालांकि परीक्षा केंद्राधीक्षक के आदेश के बाद परीक्षार्थियों को कुछ समय रियायत भी दी गयी.
बैंकों में प्रश्न पत्रों के रखे जाने का फामरूला हुआ फेल : स्ट्रांग रूम से परीक्षा केंद्रों की दूरी को देखते हुए तय किया गया था कि वैसे इलाके के बैंकों में ही प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका रखे जायेंगे. इसके लिए बैंकों के मैनेजर के साथ बातचीत की गयी थी, लेकिन इसे धरातल पर नहीं उतारा जा सका. इससे परीक्षा कार्य में लगे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. डीसी, एसडीओ ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण. डीसी अमिताभ कौशल एवं एसडीओ प्रेम रंजन ने चार परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं मिली.