17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप नीलांचल व डाउन पुरुषोत्तम रद्द, कई ट्रेनें री-शिड्यूल

जमशेदपुर : उत्तर रेलवे खडं में घने कोहरा के कारण नयी दिल्ली से टाटानगर की ओर आने- जाने वाली कई ट्रेनें काफी विलंब से चल रही हैं. इस कारण पुरी -नयी दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस को सोमवार को रद्द कर दी गयी. वहीं नयी दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली डाउन राजधानी एक्सप्रेस को भी रद्द कर […]

जमशेदपुर : उत्तर रेलवे खडं में घने कोहरा के कारण नयी दिल्ली से टाटानगर की ओर आने- जाने वाली कई ट्रेनें काफी विलंब से चल रही हैं. इस कारण पुरी -नयी दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस को सोमवार को रद्द कर दी गयी. वहीं नयी दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली डाउन राजधानी एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया. ट्रेनों के अचानक रद्द होने से कई यात्रियों को परेशानी हुई.

वहीं अप पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को री-शिड्यूल कर रात 9.13 बजे के अलावा मंगलवार की सुबह 4.15 बजे खुली. डाउन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को भी नयी दिल्ली स्टेशन पर करीब सात घंटे री-शिड्यूल कर रवाना किया गया. डाउन नीलांचल एक्सप्रेस को भी नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर री-शिड्यूल कर चलाया गया. टाटानगर की ओर आने वाली डाउन छपरा और जम्मूतवी एक्सप्रेस करीब सात घंटे विलंब से टाटानगर स्टेशन पहुंची.

रेलवे एक्ट उल्लंघन में 33 धराये
रेलवे सुरक्षा बल टाटानगर के जवानों ने स्टेशन क्षेत्र में अनधिकृत रूप से घूमते 33 लोगों को पकड़ कर रेलवे कोर्ट में पेश किया. बाद में जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया. टाटा पोस्ट के प्रभारी एमके सिंह ने बताया कि आरपीएफ की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें