गम्हरिया. खरसावां स्थित शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि उनके पूर्वजों द्वारा ही दी जाती है. इसके लिए वहां के मानकी-मुंडा द्वारा बकायदा लोगों को निमंत्रण देकर बुलाया जाता है. झारखंड के सीएम रघुवर दास वहां बिन बुलाये मेहमान बनकर पहुंचे थे. उक्त बातें विधायक चंपई सोरेन ने उपरबेड़ा मैदान में आयोजित झामुमो की सभा में कही. उन्होंने कहा कि बिना निमंत्रण के शहीद स्थल में जाकर सीएम ने शहीदों का अपमान किया है.
आस्था पर पहुंची ठेस : उन्होंने कहा कि शहीदों के मजार को आदिवासी भगवान की तरह पूजा करते हैं. उक्त स्थल पर कोई भी आदिवासी-मूलवासी खाली पांव ही श्रद्धांजलि देने पहुंचते हैं, लेकिन सीएम जूता पहनकर शहीद स्थल में प्रवेश किये. इससे लोगों के आस्था पर ठेस पहुंची है. शहीद स्थल का होगा शुद्धिकरण : श्री सोरेन ने कहा कि आदिवासी परंपराओं का उल्लंघन करते हुए सीएम शहीद स्थल पहुंचकर शहीदों के मजार को अपवित्र किया है. शहीदों के मजार व शहीद स्थल को पारंपारिक तरीके से पानी से धोकर शुद्धिकरण किया जायेगा.
शहीद स्थल से डीसी कार्यालय तक बनायेंगे मानव श्रृंखला : उन्होंने बताया कि शहीद परिवार के परिजनों पर किये गये मामला दर्ज के विरोध में झामुमो द्वारा खरसावां शहीद स्थल से उपायुक्त कार्यालय तक मानव श्रृंखला बनाकर उपायुक्त के माध्यम से पीएएम व राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा जायेगा. सभा को उपस्थित झामुमो कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अमृत महतो व धन्यवाद ज्ञापन बीरेंद्रनाथ महतो ने किया.