एमके सिंह ने कहा कि लीज एरिया से बाहर जाकर लोगों को रिटायरमेंट के बाहर रहना पड़ता है जबकि कई बिल्डर है जो लीज एरिया में भी मकान बनाते हैं. ऐसे में लीज एरिया में भी आसानी से लोन मिल सके, इसकी कोशिश की जानी चाहिए. इस पर एमडी ने तत्काल कार्रवाई करने की बात कही. श्री सिंह ने अपना घर के बारे में जानना चाहा. इस पर एमडी ने कहा कि जुस्को इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए काम कर रही है. अपना घर के लिए जमीन खरीदी गयी है. एमडी ने कहा कि टाटा हाउसिंग कई शहरों में घर बनाकर दे रही है. यहां जमीन और कागजी प्रक्रिया चल रही है. इसके पूर्ण होते ही जुस्को अपना घर का निर्माण शुरू कर देगी.
Advertisement
जल्द साकार होगा अपना घर का सपनान: रेंद्रन
जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों के अपने घर का सपना साकार होगा. उनको टाटा लीज एरिया में आसानी से हाउसिंग लोन मिल सके, इसके लिए बैंकों के साथ बात करेंगे. यह आश्वासन टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने दिये हैं. श्री नरेंद्रन सोमवार को एमडी ऑनलाइन में एलडी 2 के पूर्व कमेटी मेंबर […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों के अपने घर का सपना साकार होगा. उनको टाटा लीज एरिया में आसानी से हाउसिंग लोन मिल सके, इसके लिए बैंकों के साथ बात करेंगे. यह आश्वासन टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने दिये हैं. श्री नरेंद्रन सोमवार को एमडी ऑनलाइन में एलडी 2 के पूर्व कमेटी मेंबर एमके सिंह के उठाये गये सवालों का जवाब दे रहे थे.
एनएस ग्रेड का नये सिरे से प्रोमोशन का रास्ता खुलेगा
जी ब्लास्ट फर्नेंस के कर्मचारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि छह माह पूर्व बनी न्यू सीरीज के प्रमोशन के लिए एक ट्रेनिंग मॉड्यूल के तहत 13 मॉड्यूल की ट्रेनिंग दी जानी है. 30-32 कर्मचारियो के पहले बैच की एक विषय की ट्रेनिंग पूरी हुए काफी समय बीत गया. दूसरे विषय की ट्रेनिंग शुरू नहीं हुई है. एसएनटीआइ से बताया गया कि अभी तक दूसरा ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार ही नहीं हुआ है. जो बैच पहली बार भेजा गया उसमें वरीयता का ध्यान नहीं रखा गया है. जॉब फॉर जॉब से आने वाले कर्मचारियों को एक साल की ट्रेनिंग देकर एनएस 4 में बहाल भी कर लिया गया है. इस वजह से पुराने कर्मचारी जूनियर व नए बहाल कर्मचारी सीनियर हो गए हैं. इस पर प्रबंधन से चैतन्य भानू ने कहा कि दूसरा मॉड्यूल बन गया है. जल्द अगले चरण का प्रशिक्षण शुरू करेंगे. वरीयता के मामले में यूनियन से बात की जाएगी. इस पर प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने उन्हें निर्देश दिया कि मॉड्यूल नहीं बनना, हमारी गलती है. जल्द इसे बनाकर ट्रेनिंग की व्यवस्था करें.
कोयला का दाम बढ़ने से बढ़ा खर्च
टाटा स्टील दक्षिण-पूर्व एशिया के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने कहा कि कोयला का दाम बढऩे की वजह से कंपनी का खर्च बढ़ गया है. खर्च कम करने के लिए ब्लास्ट फर्नेंस में कोक रेट भी घटाना जरूरी हो गया है. उन्होंने कहा कि सभी विभागों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. आगे भी इसी लगन व जोश के साथ कर्मचारी काम करते रहें. वहीं, कलिंगनगर प्रोजेक्ट के वीपी ऑपरेशन राजीव कुमार ने केपीओ के बारे में बताया.
मनीपाल कॉलेज में कर्मचारी पुत्रों का हो कोटा : एमके सिंह
एलडी टू के पूर्व कमेटी मेंबर मनोज कुमार सिंह ने जमशेदपुर में खुलने जा रहे मनीपाल मेडिकल कॉलेज की वर्तमान स्थिति के बारे में सवाल किया. उन्होंने कॉलेज में कर्मचारी पुत्रों के लिए कुछ सीटें आरक्षित करने का सुझाव दिया. इस पर कंपनी के वीपी (कॉरपोरेट सर्विसेज) सुनील भास्करन ने बताया कि कॉलेज खोलने की तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है. मनीपाल की दो टीमें शहर में अध्ययन करके गई हैं. वर्तमान में टीएमएच से एक दल मनीपाल गया हुआ है. 2018 में कॉलेज शुरू होने की उम्मीद है. मेडिकल कॉलेज में नामांकन नीट के जरिए होता है. नियमों का अध्ययन करेंगे. अगर कोई गुंजाइश होगी तो इस पर विचार किया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement