जमशेदपुर: टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा ने अपने कर्मचारियों और अधिकारियों के नाम नये साल 2017 के आगमन पर सार्वजनिक पत्र जारी किये हैं. पत्र के जरिये नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि यह वर्ष आपको स्वास्थ्य व खुशियां प्रदान करे.
उन्होंने कहा है कि पिछले तीन महीने उथल-पुथल भरे व निरर्थक रहे हैं. अपुष्ट आरोपों के माध्यम से लोगों की निजी साख व टाटा समूह की साख को नष्ट करने के लिए जानबूझ कर सुनियोजित प्रयास किये जा रहे हैं. समूह तथा इसके नेतृत्व द्वारा पिछले 150 वर्षों के दौरान बनाये गये नैतिकता व मूल्यों को उन लोगों द्वारा चुनौती पेश की जा रही है, जो अपनी सीख का पालन न करने वाले रहे हैं. उन्होंने कहा है कि मुझे इस बात पर गर्व का एहसास हो रहा है इस कठिन समय में भी आप में से अधिकांश लोगों ने हमें अपार समर्थन दिया. टाटा समूह व इसके मूल्यों पर विश्वास के इस प्रदर्शन के लिए लिए मैं आपका तहे दिल से शुक्रगुजार हूं.
अपने 150वें वर्ष में प्रवेश करते हुए रतन टाटा ने कहा कि टाटा समूह को एक ऐसा राष्ट्रीय संस्थान बनाने व प्रगति करने के संकल्प को जारी रखना है, जिस पर हम सभी को गर्व हो. मुझे विश्वास है कि हमारे समर्थन व समर्पण से हम बेहतर कल की ओर बढ़ सकते हैं.
हमने पूर्वजों के विजन और मूल्यों को सुरक्षित रखा है
रतन टाटा ने कहा है कि नववर्ष की ओर बढ़ते हुए हम सभी को पिछले कुछ माह की घटनाओं को पीछे छोड़ देना चाहिए और अपने आप को अपने परिचालन वाले सभी क्षेत्रों में टाटा समूह की नेतृत्व की स्थिति को पुनः स्थापित करने के लिए समर्पित कर देना चाहिए. साथ ही दुनिया को यह दिखा देना चाहिए कि हमने अपने संस्थापक पूर्वजों के विजन व मूल्यों को सुरक्षित रखा है. बरसों से टाटा समूह न केवल एक विश्वव्यापी औद्योगिक घराना रहा है बल्कि समुदायों में जीवनयापन को टिकाऊ बनाने पर निर्मित एक संस्थान रहा है. टाटा समूह संपत्ति के निर्माण व इसके पुन: वितरण के माध्यम से सामाजिक जागरूकता व परोपकारी कार्यों के माध्यम से राष्ट्र के लोगों की सेवा कर रहा है.