अब यूनियन चुनाव को देखते हुए वे कर्मचारियों को यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि यूनियन कैश इन हैंड 5,25,303.52 रुपये दिखा रही है जबकि सच यह है कि यह राशि कैश इन बैंक है और कैश इन हैंड 9132.00 रुपये है. यूनियन कभी भी कैश इन हैंड दस हजार से ऊपर की राशि नहीं रखती है जिसकी जानकारी उन्हे भी है. कोषाध्यक्ष ने कहा कि कर्मचारियों को भ्रमित न किया जाये.
Advertisement
विपक्ष ने लगाया फंड घोटाले का आरोप
जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन में विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर फंड में घोटाला का आरोप लगाया है. वाइपी सिंह, डीके सिंह, आरके पांडेय, गोविंद झा व गोपाल जायसवाल ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि एलटीसी करवाने में यूनियन ने देरी की. रघुनाथ पांडेय द्वारा दावा जेएफए, ड्राइवर और जेएस ग्रेड के 150 पद […]
जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन में विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर फंड में घोटाला का आरोप लगाया है. वाइपी सिंह, डीके सिंह, आरके पांडेय, गोविंद झा व गोपाल जायसवाल ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि एलटीसी करवाने में यूनियन ने देरी की. रघुनाथ पांडेय द्वारा दावा जेएफए, ड्राइवर और जेएस ग्रेड के 150 पद पर बहाली कराने के दावे को भी विपक्षी नेताओं ने खारिज किया. नेताओं ने कहा कि सत्ता पक्ष ने कैश संबंधी गलत जानकारी दी है.
कर्मचारियों में भ्रम न फैलायें : कोषाध्यक्ष : सत्ता पक्ष की ओर से कोषाध्यक्ष आरके ठाकुर ने सफाई देेते हुए कहा है कि विपक्ष कमर्चारियों में भ्रम न फैलाये. अक्तूूबर के कमेटी मीटिंग में एकाउंट पास का विवरण सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को दिया गया था परंतु इसमें कुछ प्रिंटिंग संंबंधी त्रुटि थी जिसकी जानकारी डीके सिंह को है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement