उप वन संरक्षक एवं गज परियोजना के क्षेत्रीय निदेशक ने उपायुक्त को पत्र लिख कर पूरे मामले से अवगत कराया है. लिखे पत्र में कहा है कि दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी जमशेदपुर की वन भूमि पर दो लोगों द्वारा जालसाजी कर अपने पक्ष में म्यूटेशन करा लिया गया है.
उप वनसंरक्षक सह गज परियोजना के निदेशक सह न्यायालय प्राधिकृत पदाधिकारी के न्यायालय में बीपीएलइ के तहत सुनवाई के उपरांत अतिक्रमित वन भूमि को खाली करने का आदेश पारित किया गया. उप वन संरक्षक एवं गज परियोजना के क्षेत्रीय निदेशक ने उपायुक्त को पत्र लिख कर दोनों वादी का नाम रजिस्ट्री कार्यालय के रक्षित पंजी की नेगेटिव लिस्ट में दर्ज करने का आग्रह किया है.