इसमें प्रत्येक निदेशालय के प्रतिभागियों ने 30 मिनट में अपने-अपने राज्य के इतिहास, भूगोल, साहित्य, दर्शनीय स्थल, संस्कृति को प्रस्तुत किया. कैंप में शामिल 17 निदेशालयों के कैडेटों में से सात राज्यों, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, एनइआर, महाराष्ट्र, केरल व ओड़िशा से आये कैडेट्स ने शुक्रवार को ही अपनी प्रस्तुति दी थी.
कैंप कमांडेंट सह 37 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल गौतम डे ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे कैंप में नववर्ष समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसमें एनआइएपी के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल विश्वजीत दास, कैंप एडजुडेंट कैप्टन आरके चौधरी, कैप्टन बीबी भुइयां, कैप्टन अरुण कुमार, सूबेदार मेजर एबी थापा समेत विभिन्न राज्यों से आये एनसीसी ऑफिसर, पीआइ स्टाफ समेत कैडेट्स उपस्थित थे.