Advertisement
पिकनिक स्थलों पर चाक – चौबंद रहेगी सुरक्षा
जमशेदपुर: 31 दिसंबर अौर 1 जनवरी को पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा व विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं. एसडीओ सूरज कुमार ने जुबिली पार्क, डिमना, हुडको समेत आठ इलाकों व दो थाना में सुरक्षित कुल दस दंडाधिकारी की तैनाती की है. एसडीओ ने अनुमंडल के सभी […]
जमशेदपुर: 31 दिसंबर अौर 1 जनवरी को पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा व विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं. एसडीओ सूरज कुमार ने जुबिली पार्क, डिमना, हुडको समेत आठ इलाकों व दो थाना में सुरक्षित कुल दस दंडाधिकारी की तैनाती की है. एसडीओ ने अनुमंडल के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने, लगातार गश्ती करने के साथ-साथ छोटी-बड़ी प्रत्येक घटना की जानकारी समय पर देने का आदेश दिया है.
हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्ती
31 दिसंबर की रात शराब पीकर गाड़ी चलाने अौर सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले बाइकर्स के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. ऐसे लोगों की ब्रेथ एनलाइजर से जांच की जायेगी. ट्रैफिक पुलिस ने जांच के लिए अलग-अलग टीम गठित की है. साथ ही सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गयी है. साथ ही पीसीआर वैन को भी सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है. थाना की पुलिस को अपने-अपने क्षेत्र में रात में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.
पिकनिक स्पॉटों पर शराब सेवन पर होगी कार्रवाई. नववर्ष पर पिकनिक स्पॉट पर शराब सेवन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. पुलिसकर्मियों अौर दंडाधिकारियों को शराब पीने वालों की जांच करने तथा पकड़े जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
आज अौर कल भारी वाहनों की नो इंट्री. शहर में 31 दिसंबर की सुबह 6 बजे से रात 2 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश अौर परिचालन नहीं होगा. वहीं 1 जनवरी की सुबह 6 बजे से रात 12 तक भारी वाहनों (सवारी गाड़ी छोड़ कर) का परिचालन व प्रवेश नहीं होगा.
पिकनिक स्पॉटों पर फोर्स व दंडाधिकारी तैनात कर दिया गया है. साथ ही 31 दिसंबर की रात सड़क पर हुड़दंग करने वालों, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच व कार्रवाई की जायेगी. इससे संबंधित आदेश दे दिये गये हैं.
अनूप टी मैथ्यू, एसएसपी
कहां किनकी तैनाती
बिष्टुपुर जुबिली पार्क : संजय कुमार, अनुदेशक सिविल डिफेंस-7050900610 अौर राजेश कुमार सिन्हा, वरीय अंकेक्षक पदाधिकारी, जमशेदपुर-9798738830, साकची सुवर्णरेखा नदी घाट व आस पास : आर पांडेय नगर प्रबंधक, जमशेदपुर अक्षेस-7542978507, सोनारी दोमुहानी सुवर्णरेखा नदी घाट व आस-पास : आरके शर्मा, एसआइ जमशेदपुर अक्षेस-9431309004, मानगो एमजीएम थाना डिमना लेक : गंगा सागर दास, सांख्यिकी पर्यवेक्षक, मानगो अक्षेस-9430742296, टेल्को हुड़को डैम : संजय सरदार, कनीय अभियंता लघु वितरण प्रमंडल संख्या-3 मो-9162221078, टेल्को थीम पार्क : प्रेम रंजन मिश्रा, कनीय अभियंता, लघु वितरण प्रमंडल संख्या 3-मो 9708225111, जादूगोड़ा नरवा पहाड़ : विरेंद्र कुमार सिंह, कनीय अभियंता पोटका-9430787196, जादूगोड़ा रंकिनी मंदिर : मुरारी शाही, प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी, पोटका-9430527591, साकची थाना सुरक्षित सह गश्ती : शकील अनवर मेंहदी नगर प्रबंधक, जमशेदपुर अक्षेस- 7541812206, बिष्टुपुर थाना सुरक्षित सह गश्ती : विनोद कुमार, सहायक अभियंता, जमशेदपुर अक्षेस-9471158850.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement