युवा माेरचा की कमेटी में जिला उपाध्यक्ष के पद पर अप्पू पाल, अाेमी सिंह, मुन्ना मिश्रा, लाेकनाथ त्रिपाठी, नरेश प्रसाद, लव सिंह, जिला सचिव के पद पर रवि पांडेय, अभिषेक कुमार, अंकित दुबे, निरंजन झा, विकास पांडेय, सुजीत दास, जिला प्रवक्ता रवि सिंह व जिला मिडिया प्रभारी सुमित शर्मा काे नियुक्त किया गया है.
जिला कार्यकारिणी समिति में दीपू आेझा, नीतीश सिन्हा, संदीप मिश्रा, गाेल्डी सिंह, अनूप डेनियल, दीपक महानंद, रिंकू तिवारी, आलाेक सिंह, मनीष कुमार, अनुपम गुप्ता, निलेश, विशाल मिश्रा, दिलीप नायक, उमंग अग्रवाल, विक्रम, राजू गुप्ता, प्रेम श्रीवास्तव, अमित सिंह, विशेष आमंत्रित सदस्याें में अभय सिंह, बबुआ सिंह, पप्पू सिंह, जटाशंकर पांडेय, श्रवण दास, आलाेक वाजपेयी, राहुल सिंह, शशि मिश्रा, ताराचंद कालिंदी, ललन चाैहान, सूर्यकांत झा, डिंपल सिंह, इमरान खान, राजेश मुखी, रंजीत सिंह, उषा सिंह, सुनील सिंह, माेहम्मद दाउद, शैलेेंद्र मिश्रा, आमंत्रित सदस्याें में अजीत सिंह, रीना चाैधरी, विद्युत साव, टीसी श्रीवास्तव, गुड्डू सिंह, बबलू यादव, विनाेद सिंह, चंद्रशेखर राव, शंकर सिंह, मंटू शर्मा, कन्हैया पुष्टि, विकास जायसवाल, भूषण दीक्षित, घनश्याम साव व मदन सिंह काे जिम्मेदारी प्रदान की गयी है. केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने कहा कि युवा कार्यकर्ता किसी भी दल की रीढ़ हाेते हैं. 2017 काे कार्यकर्ता संकल्प वर्ष के रूप में लें अाैर जब तक बाबूलाल मरांडी के नेतृत्ववाली सरकार नहीं बनती है, तब तक संघर्षशील हाेकर अपनी बाताें काे मुखर तरीके से रखें.