21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी पंचायतों-गांवों में जल्द बांटें रुपे कार्ड

जमशेदपुर: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने जिले के सभी पंचायतों व गांवों में लंबित बचे एकाउंट को 30 जनवरी तक खोल कर रुपे कार्ड वितरित अौर चालू करने का निर्देश दिया है. बैंकिग से संबंधित मामलों को लेकर मुख्य सचिव ने सोमवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग की. वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में उपायुक्त अमित कुमार, एलडीएम फॉल्गुनी रॉय […]

जमशेदपुर: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने जिले के सभी पंचायतों व गांवों में लंबित बचे एकाउंट को 30 जनवरी तक खोल कर रुपे कार्ड वितरित अौर चालू करने का निर्देश दिया है. बैंकिग से संबंधित मामलों को लेकर मुख्य सचिव ने सोमवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग की. वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में उपायुक्त अमित कुमार, एलडीएम फॉल्गुनी रॉय मौजूद थे.
मुख्य सचिव ने पूर्वी सिंहभूम जिले में रुपे कार्ड के संबंध में दिशा निर्देश देते हुए शेष बचे हुए रुपे कार्ड को जल्द वितरित कर चालू कर देने का निर्देश दिया. साथ ही लंबित बैंक एकाउंट को 30 जनवरी तक खोल कर हर पंचायत-हर गांव में स्वदेशी भुगतान प्रणाली पर आधारित एटीएम कार्ड (रुपे कार्ड) को बांट देने का निर्देश दिया.
हर रोजगार सेवक को रोजाना पांच योजनाअों की जिअो टैगिंग करने का निर्देश. ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर मनरेगा के जिअो टैगिंग की समीक्षा की. काॅन्फ्रेंसिंग में एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा मौजूद थीं. प्रधान सचिव ने हर रोजगार सेवक को रोजाना पांच-पांच मनरेगा की योजनाअों का जिअो टैगिंग करने का निर्देश दिया.
जमशेदपुर प्रखंड के 55 पंचायतों में से 30 पंचायतों का ही जिअो टैगिंग होने पर प्रधान सचिव ने शेष 25 पंचायतों में भी जिअो टैगिंग करने का निर्देश दिया. रोजगार सेवक द्वारा मनरेगा की योजना का फोटो लेकर अक्षांश-देशांतर के साथ अपलोड किया जाता है, जिससे जिअो टैगिंग होता है अौर गुगल मैप पर योजना देखी जा सकती है.
नवजात व छह साल के बच्चों का आधार बनाने में लायें तेजी
मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव एमएस भाटिया ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर बच्चों का आधार बनाने की समीक्षा की. वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा शामिल हुईं. पूर्वी सिंहभूम जिले में छह साल तक के 2.17 लाख बच्चों में से अब तक 1.17 लाख बच्चों का आधार इनरॉल होने पर मुख्य सचिव ने इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही गांव से लेकर अस्पतालों में जन्म लेने वाले नवजात बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए सभी का आधार बनाने में तेजी लाने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें