इससे पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ सनत मंडल से मिलकर पिछले मंगलवार को छात्र संघ के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सागर राय व उनके समर्थकों द्वारा एनएसएस के कार्यक्रम में हंगामा किये जाने पर आपत्ति जतायी. साथ ही सागर राय व समर्थकों के खिलाफ एनएसएस से जुड़ी कुछ छात्राओं के साथ मारपीट व गाली-गलौज किये जाने की शिकायत करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की. साथ ही कॉलेज में बुधवार को एक छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना की शिकायत करते हुए सुरक्षा व्यवस्था, कैंटीन समेत अन्य मांगों को रखा. इस दौरान छात्र आजसू की ओर से कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष राजेश महतो, सुजीत सिंह, मोंटी मंडल, रूबी मुंडा समेत अन्य उपस्थित थे.
Advertisement
वर्कर्स कॉलेज: शिक्षकों के भोज में छात्रों का हंगामा
जमशेदपुर: मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में छात्र आजसू ने बुधवार को विरोध-प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया. कॉलेज में पिछले दिनों नैक निरीक्षण के बाद शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए भोज का आयोजन किया गया था. इस दौरान छात्रों ने पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हेमंत पाठक के नेतृत्व में कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी […]
जमशेदपुर: मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में छात्र आजसू ने बुधवार को विरोध-प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया. कॉलेज में पिछले दिनों नैक निरीक्षण के बाद शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए भोज का आयोजन किया गया था. इस दौरान छात्रों ने पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हेमंत पाठक के नेतृत्व में कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मारपीट की शिकायत. वहीं, मंगलवार की घटना को लेकर छात्रा रूबी मंडल ने भी प्रभारी प्राचार्या से शिकायत की है. उसने बताया है कि हंगामा के साथ छात्र-छात्राओं को कमरे में बंद कर दिया गया. इस दौरान सागर राय व अभाविप समर्थकों द्वारा छात्राओं के साथ मारपीट व गाली-गलौज भी की गयी. जबकि दो-तीन छात्राएं हार्ट की पेसेंट हैं. अत: इस मामले में कॉलेज प्रशासन कार्रवाई करे.
छात्रा से छेड़खानी, चप्पल देख भागे युवक. वर्कर्स कॉलेज में बुधवार को एक छात्रा के साथ कुछ बाहरी युवकों ने छेड़खानी की. वे छात्रा को परेशान कर रहे थे. इस बीच छात्रा ने चप्पल निकाल कर मारने का प्रयास किया. जिसे देख युवक कॉलेज से भाग निकले.
16 को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि को दी थी कार्यक्रम की सूचना
इस दौरान छात्र आजसू समर्थकों ने बताया कि कॉलेज के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सागर राय ने मंगलवार को एनएसएस के जिस कार्यक्रम को लेकर अनदेखी किये जाने का आरोप लगाते हुए विरोध व हंगामा किया था. उस कार्यक्रम की सूचना एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर ने गत 16 दिसंबर को ही दे दी थी. बावजूद कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न कर रद्द करा दिया गया. हालांकि सागर राय ने बताया कि उन्हें कार्यक्रम से एक दिन पूर्व पत्र के माध्यम से सूचना मिली. ऐसे में वे छात्र-छात्राओं को सूचित नहीं कर पाते. कार्यक्रम से ठीक एक दिन पूर्व सूचना दिये जाने के कारण उन्होंने विरोध किया.
एनएसएस ऑफिसर ने की लिखित शिकायत
घटना के संबंध में कॉलेज की एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अंतरा कुमारी ने भी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य से लिखित शिकायत करते हुए सागर राय व अन्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है. पत्र की प्रतिलिपि कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव व प्रॉक्टर को भी प्रेषित की गयी है. उन्होंने कहा है कि एनएसएस के छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट व गाली-गलौज के अलावा उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. यह तीसरी घटना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement