Advertisement
टाटा संस: सायरस मिस्त्री ने टाटा संस के खिलाफ एनसीएलटी का दरवाजा खटखटाया
मुंबई: सायरस मिस्त्री ने टाटा समूह की छह सूचीबद्ध कंपनियों के निदेशक मंडल से इस्तीफा देने के एक दिन बाद मंगलवार को टाटा संस के खिलाफ लड़ाई में कानूनी रास्ता अपना लिया. उन्होंने टाटा संस के खिलाफ ‘राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी)’ में मुकदमा दायर किया है. सूत्रों के अनुसार मिस्त्री परिवार द्वारा नियंत्रित निवेश […]
मुंबई: सायरस मिस्त्री ने टाटा समूह की छह सूचीबद्ध कंपनियों के निदेशक मंडल से इस्तीफा देने के एक दिन बाद मंगलवार को टाटा संस के खिलाफ लड़ाई में कानूनी रास्ता अपना लिया. उन्होंने टाटा संस के खिलाफ ‘राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी)’ में मुकदमा दायर किया है.
सूत्रों के अनुसार मिस्त्री परिवार द्वारा नियंत्रित निवेश कंपनियों ने मंगलवार को टाटा संस के खिलाफ मुंबई में एनसीएलटी का दरवाजा खटखटाया. उसने कहा कि याचिका टाटा संस के उत्पीड़न और कुप्रबंधन के खिलाफ कंपनी कानून की धारा 241 के तहत दायर की गयी है. एनसीएलटी मामले में पहली सुनवाई 22 दिसंबर को करेगा.टाटा समूह की कंपनियों के निदेशक मंडल से इस्तीफा देने के बाद मिस्त्री ने रतन टाटा की निंदा की और ‘लड़ाई’ को बडे मंच पर ले जाने का संकल्प जताया था. मिस्त्री ने टाटा की कंपनियों इंडियन होटल्स, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा पावर तथा टाटा केमिकल्स के निदेशक मंडल से उन्हें हटाये जाने के प्रस्ताव पर कंपनियों की असाधारण आम बैठक से पहले इस्तीफा दे दिया. बैठकें बुधवार से शुरू होनी थी.
मामला अदालत में ले जाने से आइएचसीएल शेयरधारक चिंतित
मुंबई. टाटा समूह के चेयरमैन पद से हटाए गए साइरस पी मिस्त्री के समूह की छह कंपनियों के निदेशक मंडलों से अचानक से इस्तीफा देने के बाद इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आइएचसीएल) के शेयरधारकों ने मंगलवार को असाधारण आम बैठक में मामले के अदालतों में जाने पर चिंता व्यक्त की है. मिस्त्री के निर्णय के बाद आइएचसीएल की असाधारण आम बैठक में उन्हें निदेशक पद से हटाने के लिए कोई मतदान नहीं हुआ है, लेकिन शेयरधारकों ने मिस्त्री के इस मामले को अदालत में ले जाने की मंशा पर चिंता व्यक्त की है. टाटा समूह की पांच कंपनियों इंडियन होटल्स, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा पावर और टाटा केमिकल्स की बुधवार से शुरू होने वाली असाधारण आम बैठकों में उन्हें निदेशक पद से हटाने पर फैसला होना था, लेकिन मिस्त्री इससे पहले ही इन कंपनियों के निदेशक मंडल से हट गये. मिस्त्री को 24 अक्तूबर को टाटा समूह के चेयरमैन पद से हटा दिया गया था. उसके बाद उन्हें समूह की विभिन्न कंपनियों के चेयरमैन और निदेशक पद से हटाने का दबाव बना हुआ है.
अनलजीत ने टाटा ग्लोबल के बोर्ड से इस्तीफा दिया
टाटा ग्लोबल बेवरेजज लिमिटेड के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक अनलजीत सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने बीएसइ को यह जानकारी दी है. श्री सिंह समूह के चेयरमैन पद से हटाए गए सायरस मिस्त्री का समर्थन कर रहे थे. मैक्स इंडिया के चेयरमैन अनलजीत सिंह ने एक अन्य निदेशक के साथ उस प्रस्ताव का विरोध किया था, जो मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटाने के संदर्भ में टाटा संस ने पेश किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement