पूछताछ में अजय ने बताया कि हत्या के दिन वह कोर्ट परिसर में उपेंद्र सिंह के आने का इंतजार कर रहा था. उपेंद्र के कोर्ट में पहुंचने पर उसने मोबाइल से हरीश को जानकारी दी. जिसके बाद कोर्ट परिसर में सोनू और विनोद पहुंचे और फिर उपेंद्र को गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गयी.
Advertisement
हरीश की पत्नी को पुलिस ने छोड़ा, अजय को आज जेल
जमशेदपुर. उपेंद्र सिंह की हत्या मामले में फरार चल रहे हरीश सिंह की पत्नी को पुलिस ने मंगलवार को छोड़ दिया. हालांकि पुलिस हरीश की पत्नी पर नजर बनायी हुई है. वहीं, दूसरी तरफ हत्याकांड में सोनू सिंह के बयान पर सिदगोड़ा से गिरफ्तार किये गये अजय यादव को पुलिस बुधवार को जेल भेजेगी. लेकिन […]
जमशेदपुर. उपेंद्र सिंह की हत्या मामले में फरार चल रहे हरीश सिंह की पत्नी को पुलिस ने मंगलवार को छोड़ दिया. हालांकि पुलिस हरीश की पत्नी पर नजर बनायी हुई है. वहीं, दूसरी तरफ हत्याकांड में सोनू सिंह के बयान पर सिदगोड़ा से गिरफ्तार किये गये अजय यादव को पुलिस बुधवार को जेल भेजेगी. लेकिन उससे पहले पुलिस ने सीतारामडेरा थाना में अजय यादव से कई बिंदुओं पर पूछताछ की.
23 को डीजीपी करेंगे कोल्हान के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक. 23 दिसंबर को डीजीपी कोल्हान रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. पहले यह बैठक रांची में होगी थी. वहीं, पिछले दो-तीन माह से बैठक नहीं हो रही थी. जिसको देखते हुए जमशेदपुर में ही बैठक करने का निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement