Advertisement
गोपाल मैदान में तीन दिवसीय श्री गुरु गोविंद सिंह का राज्यस्तरीय समारोह होगा
जमशेदपुर: गुरु गोविंद सिंह जी के 350 वें प्रकाश पर्व का भव्य आयोजन बिष्टुपुर गोपाल मैदान में किया जायेगा. कार्यक्रम नौ जनवरी से आरंभ होगा. इसके लिए सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह को तैयारी समिति का अध्यक्ष तथा शिक्षा विभाग के विशेष सचिव जगजीत सिंह को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने […]
जमशेदपुर: गुरु गोविंद सिंह जी के 350 वें प्रकाश पर्व का भव्य आयोजन बिष्टुपुर गोपाल मैदान में किया जायेगा. कार्यक्रम नौ जनवरी से आरंभ होगा. इसके लिए सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह को तैयारी समिति का अध्यक्ष तथा शिक्षा विभाग के विशेष सचिव जगजीत सिंह को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लौहनगरी में सरकारी स्तर से भव्य आयोजन में किसी तरह की कमी नहीं होने देने की बात कही है. शहर के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने व खाने की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी. गोपाल मैदान में कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा. इस कार्य में कीर्तनी जत्था के अलावा कविशर और प्रचारक को बुलाया जायेगा. साथ ही घुड़सवार, गतका की टीम द्वारा हैरतअंगेज करतब भी दिखाये जायेंगे. रांची में मुख्यमंत्री द्वारा बुलायी गयी बैठक को युवा, खेल एवं संस्कृति मंत्रालय के सचिव राहुल शर्मा, विशेष सचिव जगजीत सिंह, तख्त श्री हरिमंदिर कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेन्द्र सिंह, सीजीपीसी प्रधान इन्दरजीत सिंह, हरजीत सिंह, गुरविन्दर सिंह सेठी, तरसेम सिंह, गुरमुख सिंह खोखर, चरणप्रीत सिंह ने संबोधित किया. इस बैठक में शामिल झारखंड के सभी गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान, सचिव को राज्य सरकार की ओर से स्मृति चिह्न भेंट किया गया.
मुख्यमंत्री की बैठक में ये थे शामिल : रांची में मुख्यमंत्री की बुलायी गयी बैठक में सीजीपीसी के जसवंत सिंह भोमा, गुरमीत सिंह तोते, गुरदेव सिंह राजा, दलबीर सिंह, गुरमुख सिंह , करम सिंह, हरदयाल सिंह, सतनाम सिंह सिधु, अमरजीत सिंह, अजीत सिंह, हरमिन्दर सिंह मिन्दी,बलबीर सिंह, कुलबिन्दर सिंह, कमलजीत कौर गिल, कुलवंत सिंह बंटी, सतबीर सिंह सोमू, गुरुचरण सिंह, गुरमुख सिंह खोखर, सुरिन्दर सिंह, जरनैल सिंह, रविन्दर सिंह, जोगा सिंह, अजीत सिंह, सतनाम सिंह गंभीर, पलविन्दर सिंह आदि मौजूद थे.
फेडरेशन ने सौंपा था ज्ञापन : ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के बिहार झारखंड प्रमुख सतनाम सिंह गंभीर ने मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास को हाल ही में उनके जमशेदपुर आगमन के दौरान स्पेशल ट्रेन संबंधी मांग पत्र और पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी का नाम परिवर्तित करने के लिए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को उनके आवास में जाकर मांगपत्र सौपा था. गंभीर ने फेडरेशन की दोनों मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement