Advertisement
को-ऑपरेटिव. फॉर्म रिजेक्ट होने पर छात्रों ने कार्यालय में जड़ा ताला
जमशेदपुर: स्नातक पार्ट वन का रजिस्ट्रेशन फाॅर्म अस्वीकृत होने से नाराज छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज में करीब एक घंटे तक हंगामा मचाया. दिन के 11:00 बजे कर्मचारियों को बाहर निकाल कर कार्यालय व प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर दी. प्रभार प्राचार्य (तबीयत खराब है) के छुट्टी पर जाने पर भी उन्होंने असंतोष जताया. […]
जमशेदपुर: स्नातक पार्ट वन का रजिस्ट्रेशन फाॅर्म अस्वीकृत होने से नाराज छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज में करीब एक घंटे तक हंगामा मचाया. दिन के 11:00 बजे कर्मचारियों को बाहर निकाल कर कार्यालय व प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर दी.
प्रभार प्राचार्य (तबीयत खराब है) के छुट्टी पर जाने पर भी उन्होंने असंतोष जताया. इस बीच कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष लक्ष्मण बानरा पहुंचे व हंगामा कर रहे छात्रों का नेतृत्व कर रहे उपाध्यक्ष शुभम सिंह को समझाया. इसके बाद कार्यालय का ताला खोला गया और स्थिति सामान्य हुई.
क्या है मामला
इंटर की सप्लीमेंटरी परीक्षा में पास 30 छात्र-छात्राओं का स्नातक पार्ट वन (ऑनर्स कोर्स) में एडमिशन हो गया है. संबंधित छात्र-छात्राओं ने कोल्हान विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन फाॅर्म भरा, शुल्क भी जमा किया. लेकिन उनका फाॅर्म स्वीकार नहीं किया गया. उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन फाॅर्म व शुल्क भरने को कहा गया. कॉलेज की ओर से बताया गया है कि सप्लीमेंटरी परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी ऑनर्स कोर्स में दाखिला नहीं ले सकते. इसे लेकर छात्र-छात्राएं विरोध जता रहे हैं. वे ऑनर्स कोर्स में दाखिले के साथ ही रजिस्ट्रेशन की मांग कर रहे हैं.
पहले ऑनर्स कोर्स में एडमिशन ले लिया गया. अब उनका रजिस्ट्रेशन फाॅर्म रिजेक्ट कर उन्हें पुन: पास कोर्स में एडमिशन लेने व रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरने को कहा जा रहा है. इस तरह उन्हें दोबारा शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा. अत: कॉलेज प्रशासन को इस पर विचार करे.
शुभम सिंह, उपाध्यक्ष, छात्र संघ, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज
कार्यालय बंद कराने से क्या फायदा, इससे अन्य छात्रों को भी नुकसान होगा. जिन छात्रों को परेशानी है, वे अपनी बातें रखें, विश्वविद्यालय में जाकर अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत करायें, मैं भी उनके साथ हूं.
लक्ष्मण बानरा, अध्यक्ष, छात्र संघ, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज
केयू जायेंगे छात्र
संबंधित छात्र-छात्राएं शुक्रवार को कोल्हान विश्वविद्यालय जायेंगे. वहां वे विश्वविद्यालय के अधिकारियों से मिल कर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान की
मांग करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement