अगर एक सप्ताह के अंदर लोग अपने घरों को नहीं हटाते हैं, तो रेलवे द्वारा तोड़ दिया जायेगा. वहीं इसे लेकर बुधवार को बागबेड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में रेलवे के एडीइएन-वन से मिलने का निर्णय लिया गया है. इसकी जानकारी भाजपा नेता गणेश विश्वकर्मा ने दी.
Advertisement
रेल की जमीन पर बने 300 घरों को तोड़ने का नोटिस
जमशेदपुर: जलमीनार बनाने के लिए मंगलवार को बागबेड़ा रामनगर स्थित रेलवे की जमीन पर बसे तीन सौ लोगों को घर तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया गया है. रेलवे इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सभी लोगों को एक सप्ताह का समय दिया गया है. अगर एक सप्ताह के अंदर लोग अपने घरों को नहीं हटाते हैं, तो […]
जमशेदपुर: जलमीनार बनाने के लिए मंगलवार को बागबेड़ा रामनगर स्थित रेलवे की जमीन पर बसे तीन सौ लोगों को घर तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया गया है. रेलवे इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सभी लोगों को एक सप्ताह का समय दिया गया है.
अगर एक सप्ताह के अंदर लोग अपने घरों को नहीं हटाते हैं, तो रेलवे द्वारा तोड़ दिया जायेगा. वहीं इसे लेकर बुधवार को बागबेड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में रेलवे के एडीइएन-वन से मिलने का निर्णय लिया गया है. इसकी जानकारी भाजपा नेता गणेश विश्वकर्मा ने दी.
टाटानगर : आरपीएफ ने चलाया अभियान
आरपीएफ द्वारा मंगलवार को रेलवे परिसर में अभियान चलाया गया. इस दौरान महिला व विकलांग बोगी में सफर कर रहे लोगों समेत प्लेटफॉर्म पर अवैध रूप से बिक्री कर रहे हॉकरों व अन्य लोगों को पकड़ा गया. इसकी जानकारी देते हुए आरपीएफ के पदाधिकारी आरबी सिंह ने बताया कि अभियान चलाकर कुल 25 लोगों को गिरफ्तार कर कैंप कोर्ट में मजिस्टेट के सामने प्रस्तुत किया गया. उन सभी को कोर्ट द्वारा लगभग सात हजार फाइन लगाया गया. फाइन देने के बाद सभी छूटे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement