जमशेदपुर.कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में छात्र संख्या के अनुपात में शिक्षकों के पदों का युक्तिकरण अथवा सुव्यवस्थीकरण (रेशनलाइजेशन) किया जायेगा.
इस तरह कॉलेजों में शिक्षकों के पद छात्र संख्या को ध्यान में रख कर निर्धारित किये जायेंगे. ताकि विषयवार कक्षाओं का नियमित संचालन किया जा सके. इस संबंध में राज्य के उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने विश्वविद्यालय को निर्देश दिया है.
प्रस्तावित कॉलेजों के लिए होगा पद निर्धारण. विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि प्रस्तावित यानी खोले जानेवाले नये मॉडल कॉलेज, महिला कॉलेज व डिग्री कॉलेजों के लिए पाठ्यक्रम तथा शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों की नियुक्ति के लिए पदों का निर्धारण किया जाना है. इसके मद्देनजर भी युक्तिकरण अथवा सुव्यवस्थीकरण जरूरी है.
विश्वविद्यालय में प्राचार्यों की बैठक आज
युक्तिकरण को लेकर बुधवार को विश्वविद्यालय में सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य/प्रभारी प्राचार्यों की बैठक बुलायी गयी है. बैठक में युक्तिकरण को लेकर विचार विमर्श होगा. इसमें उच्च शिक्षा विभाग के उप सचिव डेविड डेनियल तिर्की भी शामिल होंगे. बैठक सुबह 11:00 बजे से होगी.