जमशेदपुर: नक्शा विचलन कर मकान एवं अपार्टमेंट बनाने वालों के खिलाफ जमशेदपुर अक्षेस ने छह लोगों के खिलाफ सोनारी थाना में मामला दर्ज कराया है. जमशेदपुर अक्षेस के प्रभारी कर दारोगा अयोध्या सिंह ने सोनारी ए ब्लॉक मकान संख्या 124 निवासी अजीत कुमार एवं अन्य, वेस्ट ले आउट निवासी सूरवणी सुराल एवं अन्य, वेस्ट ले आउट 492 निवासी श्यामाकांत ठाकुर, बी ब्लॉक सी /121 निवासी राम प्रसाद, बी ब्लॉक 261 निवासी एनएस लाल, बी ब्लॉक 849 निवासी सुधीर कुमार के खिलाफ नक्शा विचलन कर घर एवं अपार्टमेंट बनाने का मामला दर्ज कराया है.
जमशेदपुर अक्षेस के अनुसार टाटा स्टील लैंड विभाग से सूची देते हुए इस बात की शिकायत की गयी थी कि सोनारी के छह लोगों द्वारा अक्षेस से पारित नक्शा का विचलन कर मकान एवं अपार्टमेंट बनाया जा रहा है. जमशेदपुर अक्षेस ने सभी छह लोगों को नोटिस जारी कर काम बंद कर देने कहा था. इसके बाद जांच में पाया गया कि छह गृहस्वामियों ने काम बंद नहीं किया है. इसके बाद काम बंद कराने के लिए सोनारी थाना प्रभारी को पत्र लिखा गया और छह लोगों के खिलाफ नक्शा विचलन का मामला दर्ज कराया गया.
पांच अपार्टमेंट हुए थे सील
नक्शा विचलन कर बन रहे कदमा के तीन, सोनारी के एक और भुइयांडीह के एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट को जमशेदपुर अक्षेस द्वारा सील कर दिया गया था. अन्य कई निर्माणाधीन मकानों को सील करने के लिए सूची बनायी गयी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से सील करने का अभियान रोक दिया गया, हालांकि जमशेदपुर अक्षेस के पदाधिकारी नाली-सड़क का टेंडर, बस स्टैंड की नीलामी की व्यस्तता के कारण अभियान स्थगित रखने की बात कह रहे हैं.