वहीं बुधवार को रात 9.35 बजे खुलने वाली 18181 टाटा-छपरा एक्सप्रेस को रिसीड्यूल कर दिया गया है. बुधवार को इस ट्रेन को दो घंटे विलंब यानि 11.35 बजे टाटानगर से रवाना किया गया. टाटानगर के स्टेशन प्रबंधक ओपी शर्मा ने बताया कि बुधवार को छपरा-टाटा एक्सप्रेस सुबह आने के बजाय शाम को टाटानगर स्टेशन पहुंची थी.
ट्रेन के विलंब से आने के कारण अप छपरा एक्सप्रेस को दो घंटे विलंब से रवाना की गयी. वहीं बुधवार की रात 8.35 बजे नयी दिल्ली से टाटानगर आने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस गुरुवार की तड़के पांच बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन के विलंब से चलने के कारण बुधवार को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को पुरी में दो घंटे विलंब 11.35 बजे रवाना किया गया. वहीं नयी दिल्ली-भुवनेश्वर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी करीब 12 घंटे विलंब से टाटानगर स्टेशन पर आयी. ट्रेन के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.