13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेंद्र सिंह के करीबी अमित राय की गोली मारकर हत्या

जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत शिवगंगा अपार्टमेंट के सामने उपेंद्र सिंह के करीबी अमित राय की मंगलवार की देर शाम सात बजे गोली मारकर हत्या कर दी गयी. उपेंद्र सिंह की हत्या के सातवें दिन उसके एक और करीबी की हत्या कर अखिलेश सिंह गिरोह ने जमशेदपुर में गैंगवार का नया दौर शुरू कर दिया […]

जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत शिवगंगा अपार्टमेंट के सामने उपेंद्र सिंह के करीबी अमित राय की मंगलवार की देर शाम सात बजे गोली मारकर हत्या कर दी गयी. उपेंद्र सिंह की हत्या के सातवें दिन उसके एक और करीबी की हत्या कर अखिलेश सिंह गिरोह ने जमशेदपुर में गैंगवार का नया दौर शुरू कर दिया है.

अमित राय की हत्या कर अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर आराम से भाग निकले. सरेशाम हुई गोलीबारी और हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत का आलम है. पुलिस हत्यारों की तलाश व पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से एक नाइन एमएम की स्वचालित लोडेड पिस्तौल बरामद की है. यह पिस्तौल अमित की है या हमलावरों की, यह पहचान नहीं हो पायी है.

उपेंद्र सिंह के करीबी अमित…
गौरतलब है कि अमित पहले अखिलेश गिरोह के लिए काम करता था, लेकिन बाद में उसने उपेंद्र सिंह से हाथ मिला लिया. जिसके बाद से अमित अखिलेश सिंह के निशाने पर था. उपेंद्र सिंह की हत्या के बाद टीएमएच में अमित राय ने जमकर हंगामा किया था. अमित पर अपनी गर्लफ्रेंड के घर फायरिंग करने, रंगदारी वसूलने सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सोनारी शिवगंगा अपार्टमेंट (कारमेल बाल विहार के पीछे) स्थित अपने निचली मंजिल के फ्लैट ए-2 में अमित राय बैठा हुआ था. उस समय वह किसी से बात कर रहा था. इसी बीच वहां घात लगाये दो अपराधियों ने उसे दबोचने की कोशिश की. इस दौरान फायरिंग की भी बात सामने आयी है. फायरिंग होते ही अमित राय वहां से भागकर घर से बमुश्किल बीस कदम दूर भीम पोद्दार की दुकान के आगे पहुंचा ही था कि उसे गिराकर पीछे से अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक गोली उसकी बांयीं कान के पास सिर में लगी और तीन गोली उसकी पीठ के दाहिनी तरफ लगी.
सिर में लगी गोली आरपार हो गयी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटनास्थल पर चारों तरफ खून फैल गया. अपराधी वहां से पैदल ही भागे. फायरिंग होते ही पूरे क्षेत्र में भगदड़ मच गयी. सारे लोग इधर-उधर भागने लगे. आसपास के लोग यह बता नहीं पाये कि हमलावर किस ओर भागे या उनके साथ कोई और था या नहीं.
पुलिस के अनुसार, हत्या को अंजाम देने के बाद अपराधी पहले से तैयार दो अन्य बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. अमित राय पर फायरिंग की आवाज सुनकर उसके पिता नागेंद्र कुमार राय और उसकी मां भागकर घटनास्थल पर पहुंचे. आसपास के लोगों की मदद से पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस की गाड़ी से अमित को तत्काल टीएमएच ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. अमित राय शादीशुदा है और उसकी एक संतान भी है. उसकी पत्नी पूनम उसके साथ नहीं रहती थी.
बेटा घर पर ही था, अचानक फायरिंग की आवाज सुनकर हम दौड़े : पिता
पिता नागेंद्र कुमार राय ने बताया कि शाम करीब सात बजे की यह घटना होगी. बेटा किसी से नीचे गैरेज के पास बात कर रहा था. अचानक बेटे को गोली लगने की आवाज सुनायी दी. हम लोग दौड़कर आये, वह खून से लथपथ मिला. हम लोग उसे तत्काल टीएमएच लेकर आये, जहां उसकी मौत की पुष्टि की गयी. किसने मारा है और क्यों मारा है, इसके बारे में मैं ज्यादा नहीं बता सकता हूं.
घटनास्थल से मिली नाइन एमएम की पिस्तौल
सातवें दिन अखिलेश गैंग ने की दूसरी हत्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें