7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनारी व गोलमुरी में एक-एक बिल्डिंग सील

जमशेदपुर: नक्शा विचलन के मामले में जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन ने सोमवार को सोनारी वेस्ट लेआउट (रोड नंबर 4 स्थित होल्डिंग नंबर 118 प्लाॅट पर) में देवज्योति विश्वास के मकान का तीसरा अौर निर्माणाधीन चौथे तल्ले को सील कर दिया. वहीं, गोलमुरी बाजार पेट्रोल पंप के समीप आरएल अग्रवाल के निर्माणाधीन तीन मंजिली इमारत को भी […]

जमशेदपुर: नक्शा विचलन के मामले में जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन ने सोमवार को सोनारी वेस्ट लेआउट (रोड नंबर 4 स्थित होल्डिंग नंबर 118 प्लाॅट पर) में देवज्योति विश्वास के मकान का तीसरा अौर निर्माणाधीन चौथे तल्ले को सील कर दिया. वहीं, गोलमुरी बाजार पेट्रोल पंप के समीप आरएल अग्रवाल के निर्माणाधीन तीन मंजिली इमारत को भी सील किया. सिटी मैनेजर आर पांडेय के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी. इसके अलावा बुलडोजर से सोनारी पीएनबी कॉलोनी स्थित वीरेंद्र प्रसाद के घर के चहारदीवारी तोड़ी गयी. वीरेंद्र प्रसाद ने सिवरेज लाइन के ऊपर अवैध रूप से चाहरदीवारी बना ली थी. इसे कब्जा मुक्त कराकर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
सोनारी : जी-2 का नक्शा था पारित
अक्षेस की टीम सुबह साढ़े ग्यारह बजे सोनारी वेस्ट लेआउट पहुंची. जमीन मालिक देवज्योति विश्वास ने जी-2 (ग्राउंड प्लस दो मंजिला इमारत बनाने) का नक्शा पारित कराया था. लेकिन तीसरे तल्ला का निर्माण पूरा कर चौथे तल्ले की ढलाई के लिए शटरिंग का काम किया हुआ था. टीम ने यहां अवैध निर्माण को सील किया.
अब आगे क्या होगी कार्रवाई
सोनारी अौर गोलमुरी में सील की गयी इमारतों के मालिक को अक्षेस कार्यालय आकर अपना पक्ष देना पड़ेगा. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अक्षेस प्रशासन झारखंड बिल्डिंग बॉयलाॅज 2016 के (झारखंड नगरपालिका एक्ट) के तहत आगे की कार्रवाई करेगा.
सोनारी में नक्शा विचलन कर बने एक बिल्डिंग के तीसरे अौर चौथे तल्ले को सील किया गया है. एक जगह बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण तोड़ा गया. वहीं गोलमुरी में बिना नक्शा पारित कराये एक निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील किया गया है.
दीपक सहाय, विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अक्षेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें