10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीएमयू के हवाले बड़ी योजनाओं की मॉनिटरिंग

ग्रामीणों एवं विभागों के बीच समन्वय स्थापित करेगी जमशेदपुर : जिले में एनएच 33 एवं 6 चौड़ीकरण समेत अन्य बड़ी योजनाअों की नियमित मॉनिटरिंग और समीक्षा के लिए उपायुक्त अमित कुमार ने 18 सदस्यीय डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट (डीपीएमयू) का गठन किया है. यह यूनिट एनएच 33/ 6 चौड़ीकरण-मजबूतीकरण, रंकिणी मंदिर एलिवेटेड कोरिडोर, बागबेड़ा जलापूर्ति […]

ग्रामीणों एवं विभागों के बीच समन्वय स्थापित करेगी
जमशेदपुर : जिले में एनएच 33 एवं 6 चौड़ीकरण समेत अन्य बड़ी योजनाअों की नियमित मॉनिटरिंग और समीक्षा के लिए उपायुक्त अमित कुमार ने 18 सदस्यीय डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट (डीपीएमयू) का गठन किया है. यह यूनिट एनएच 33/ 6 चौड़ीकरण-मजबूतीकरण, रंकिणी मंदिर एलिवेटेड कोरिडोर, बागबेड़ा जलापूर्ति योजना, कंपोजिट चेकपोस्ट, जियाडा को जमीन उपलब्ध कराना, जुगसलाई रेलवे अोवरब्रिज, इस्टर्न कोरिडोर, एयरपोर्ट का निर्माण, भूषण स्टील को जमीन उपलब्ध कराने की समीक्षा तथा ग्रामीणों एवं विभाग के बीच समन्वय स्थापित करेगी. सभी विभागों को अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाअों की प्रगति प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
कौन-कौन हैं मॉनिटरिंग यूनिट में. डीडीसी, वन प्रमंडल पदाधिकारी जमशेदपुर, वन प्रमंडल पदाधिकारी वाइल्ड लाइफ, अपर उपायुक्त, एडीएम विधि व्यवस्था, घाटशिला व धालभूम के एसडीअो, वाणिज्य कर के संयुक्त आयुक्त, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, एनएचएआइ (33/6 गालूडीह से बंगाल सीमा) के प्रोजेक्ट निदेशक सदरे आलम, एएनएचएआइ के प्रोजेक्ट निदेशक( एनएच 6 बहरागोड़ा से जामशोल) नागेश्वर राव, एनएचएआइ के प्रोजेक्ट निदेशक( एनएच- 33 काली मंदिर से गालूडीह), पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर अक्षेस/मानगो अक्षेस/ जुगसलाई नगर पालिका/चाकुलिया नगर पर्षद के विशेष पदाधिकारी, जियाडा के सचिव, भूषण स्टील के प्रबंधक, जुस्को के प्रतिनिधि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें