17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे: जुगसलाई में एफओबी के नये प्रस्ताव पर जीएम सहमत, कहा यू टर्न ओवरब्रिज को स्वीकृित शीघ्र

जमशेदपुर : जुगसलाई रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज यू टर्न वाला बनेगा. नये डिजाइन को सात दिन में रेलवे के सभी विभागों से एनओसी मिल जायेगी. यह जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने टाटानगर स्टेशन पर बातचीत के क्रम में दी. श्री अग्रवाल ने शनिवार की सुबह लालमाटी एक्सप्रेस से टाटानगर पहुंचे थे. […]

जमशेदपुर : जुगसलाई रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज यू टर्न वाला बनेगा. नये डिजाइन को सात दिन में रेलवे के सभी विभागों से एनओसी मिल जायेगी. यह जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने टाटानगर स्टेशन पर बातचीत के क्रम में दी. श्री अग्रवाल ने शनिवार की सुबह लालमाटी एक्सप्रेस से टाटानगर पहुंचे थे.

रेल जीएम ने बताया कि जुगसलाई ओवरजब्रि को पहले सीधा बनाया जाना था. इस प्रस्ताव को रेलवे ने स्वीकृति दे दी थी. लेकिन निर्माण में आ रही अड़चनों के चलते पुराने डिजाइन को रद्द कर दिया गया. अब नया नक्शा रेलवे और राज्य सरकार की ओर से बनाया गया है. टाटानगर में जीएम ने प्लेटफाॅर्म, बुकिंग काउंटर, आरक्षण केंद्र, द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय, स्टॉलों का निरीक्षण किया व आॅन ड्यूटी रेलकर्मियों की कार्य शैली को भी बारीकी से देखा.

निरीक्षण के दौरान जीएम ने बताया कि दिव्यांगों के लिए बने शौचालय को और भी बेहतर बनाया जायेगा, ताकि दिव्यांग यात्रियों को परेशानी नहीं हो. जीएम ने टाटानगर स्टेशन पर सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए रेलकर्मियोंं व आम यात्रियों की सराहना की. श्री अग्रवाल ने स्पष्ट कहा कि निरीक्षण में स्टेशन पर बेहतर व्यवस्था ने उन्हें प्रभावित किया है. निरीक्षण के दौरान चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद, सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश, आरपीएफ कमांडेंड सहित सभी विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें