17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक नाकेबंदी आज झामुमो ने किया समर्थन

जमशेदपुर. झारखंड आदिवासी संघर्ष समिति ने शुक्रवार को आर्थिक नाकेबंदी का आह्वान किया है. नाकेबंदी को माझी परगना महाल समेत अन्य आदिवासी संगठनों ने समर्थन दिया है. तालसा माझी बाबा दुर्गाचरण मुर्मू ने बताया कि आर्थिक नाकेबंदी का पारंपरिक ग्राम प्रधानों ने समर्थन किया है. बंदी के समर्थन में आदिवासी समुदाय के लोग सड़कों पर […]

जमशेदपुर. झारखंड आदिवासी संघर्ष समिति ने शुक्रवार को आर्थिक नाकेबंदी का आह्वान किया है. नाकेबंदी को माझी परगना महाल समेत अन्य आदिवासी संगठनों ने समर्थन दिया है. तालसा माझी बाबा दुर्गाचरण मुर्मू ने बताया कि आर्थिक नाकेबंदी का पारंपरिक ग्राम प्रधानों ने समर्थन किया है. बंदी के समर्थन में आदिवासी समुदाय के लोग सड़कों पर उतरेंगे.

बंदी से आम लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी. बस, टेंपो व कार आदि वाहनों को नहीं रोका जायेगा. आर्थिक नाकेबंदी में ट्रक, टेलर, डंपर समेत माल ढुलाई करने वाले छोटे-बड़े सभी वाहनों को नहीं चलने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए पोटका, मुसाबनी, हाता, हल्दीपोखर, राजनगर, जादूगोड़ा, चाईबासा, सीकेपी, मनोहरपुर समेत अन्य जगहों पर लोग बंदी कराने सड़क पर उतरेंगे.

झामुमो ने किया बंद का समर्थन. झामुमो पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन ने आर्थिक नाकेबंदी का नैतिक समर्थन किया है. रामदास ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन बिल पास कर उनकी अस्तित्व को खतरे में डालने का काम किया जा रहा है. इसलिए झामुमो इस आर्थिक नाकेबंदी को समर्थन करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें