बंदी से आम लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी. बस, टेंपो व कार आदि वाहनों को नहीं रोका जायेगा. आर्थिक नाकेबंदी में ट्रक, टेलर, डंपर समेत माल ढुलाई करने वाले छोटे-बड़े सभी वाहनों को नहीं चलने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए पोटका, मुसाबनी, हाता, हल्दीपोखर, राजनगर, जादूगोड़ा, चाईबासा, सीकेपी, मनोहरपुर समेत अन्य जगहों पर लोग बंदी कराने सड़क पर उतरेंगे.
झामुमो ने किया बंद का समर्थन. झामुमो पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन ने आर्थिक नाकेबंदी का नैतिक समर्थन किया है. रामदास ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन बिल पास कर उनकी अस्तित्व को खतरे में डालने का काम किया जा रहा है. इसलिए झामुमो इस आर्थिक नाकेबंदी को समर्थन करती है.