समाज में जनजागरण व सीएनटी-एसपीटी एक्ट को बचाने के लिए आदिवासी सेंगेल अभियान व झारखंड दिशोम पार्टी की ओर से बिरसा मुंडा के पैतृक गांव उलीहातु से भोगनाडीह तक बाइक रैली निकाली जायेगी.
इसकी शुरुआत 10 दिसंबर को करनडीह होगी तथा समापन 22 दिसंबर को भोगनाडीह में होगा. संवाददाता सम्मेलन में बिरसा मुर्मू, सोनाराम सोरेन, अर्जुन मुर्मू, रामसिंह मुर्मू, बीरसिंह देवगम, डा. सोमाय सोरेन, मंगल अलडा, धनीराम टुडू, एसएस टुडू, पिथो हांसदा, जगत मुर्मू, मंगल पाड़ेया, मगद मार्डी समेत अन्य मौजूद थे.