इतना ही नहीं अावासीय बिल्डिंग में नक्शा के विरुद्ध खरकई मेन रोड की ओर कई दुकान बना देने को भी नियमानुकूल नहीं पाया. चूंकि वीमेंस कॉलेज के समीप मेन रोड में दुकान खुलने से ट्रैफिक कारणों से जुस्को ने उक्त बिल्डिंग से सटकर मेन रोड साइड में दीवार बना दी थी. सूत्रों के मुताबिक जांच टीम ने अभी अपनी रिपोर्ट सौंपी नहीं है.
मालूम हो कि जुस्को का दीवार तोड़ने पर जुस्को प्रबंधन ने बिष्टुपुर थाना में अन्नपूर्णा चटर्जी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. वहीं धालभूम एसडीओ ने आवासीय बिल्डिंग में जमीन का नेचर बदलकर कमर्शियल दुकान बनाने की शिकायत को आरंभिक जांच में पकड़ा अौर तत्काल कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग के प्रथम तल्ले के सभी दुकानों को सील करने की कार्रवाई की है.