जमशेदपुर: टाटा मोटर्स में प्रशिक्षण लेकर बैठे करीब 500 लोगों को कंपनी रोल में बाइ सिक्स (अस्थायी कर्मचारी) के रूप में प्रोमोशन दिया जायेगा. टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल व यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह के बीच हुई वार्ता में इस बात पर सहमति बनी.
कंपनी की स्थिति जैसे-जैसे सुधरेगी उसके अनुसार उनका नियोजन किया जायेगा.
शनिवार को इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया जायेगा तथा मेडिकल व अन्य प्रक्रियाएं सोमवार से प्रारंभ हो जायेंगी. कंपनी से प्रशिक्षण प्राप्त करीब 400 टीएमएसटी जनवरी से बाई सिक्स बनाये जाने के इंतजार में थे, वहीं एफटीए-2013 के करीब 130 प्रशिक्षु भी इस कतार में हैं. बाइ सिक्स में चले आने से इन प्रशिक्षुओं को 15000-16000 रुपये वेतन में मिलेंगे, मेडिकल की सुविधा भी.