9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रमायुक्त के पास पहुंचा टेल्को यूनियन विवाद

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन में चल रहा विवाद सोमवार को श्रमायुक्त के पास पहुंच गया. यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार, सहायक सचिव नवीन ने रांची जाकर श्रमायुक्त से मुलाकात की तथा 11 दिसंबर को तोते खेमे की ओर से होने वाली आमसभा को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने मांग की. सौंपे […]

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन में चल रहा विवाद सोमवार को श्रमायुक्त के पास पहुंच गया. यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार, सहायक सचिव नवीन ने रांची जाकर श्रमायुक्त से मुलाकात की तथा 11 दिसंबर को तोते खेमे की ओर से होने वाली आमसभा को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने मांग की. सौंपे गये पत्र में महामंत्री की ओर से आरोप लगाया कि गलत तरीके से विगत दिनों कमेटी मीटिंग बुला 11 दिसंबर को आम सभा बुलाने की तैयारी चल रही है. टीएमएल एंड ड्राइव यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने भी गलत तरीके से संविधान संशोधन कर यूनियन का नया नाम टाटा मोटर्स एंड ड्राइव लाइंस यूनियन कर दिया है.
जबकि आमसभा में टाटा मोटर्स के कर्मचारी मौजूद नहीं थे. जबकि टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव हाइकोर्ट के निदेश पर डीसी, एसएसपी की देखरेख में कराया गया है. हालांकि अध्यक्ष, महामंत्री और सहायक सचिव से इस संबंध में पूछे जाने पर रांची जाने से इनकार किया. महामंत्री ने चाईबासा जाने, अध्यक्ष ने शहर में रहने ओर सहायक सचिव ने कमेटी मेंबरों के साथ रहने की बात कहीं.

सूत्र बताते हैं कि महामंत्री ने ऑफिस बियररों और कमेटी मेंबरों पर पकड़ कमजोर होने और प्रबंधन के हस्तक्षेप के बाद भी सुलह नहीं होने पर श्रमायुक्त के पास शिकायत की है. इधर चरचा है कि तोते खेमा ने पहले ही थीम पार्क में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में 11 दिसंबर को होने वाली आमसभा की सूचना श्रम विभाग को सौंप दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें