Advertisement
सर्कुलर टिकट से कम किराये में करें सैर
टाटानगर में प्रतिवर्ष औसतन बनाये जाते हैं 50 से ज्यादा सर्कुलर टिकट कम से कम 3500 किलोमीटर तक की यात्रा जरूरी निखिल सिन्हा जमशेदपुर :अगर आप परिवार के साथ सर्दी या गर्मी की छुट्टी मनाने के लिए लंबे टूर पर निकलना चाहते हैं, तो रेलवे ऐसे यात्रियों को टिकट पर विशेष रियायत देता है. यात्री […]
टाटानगर में प्रतिवर्ष औसतन बनाये जाते हैं 50 से ज्यादा सर्कुलर टिकट
कम से कम 3500 किलोमीटर तक की यात्रा जरूरी
निखिल सिन्हा
जमशेदपुर :अगर आप परिवार के साथ सर्दी या गर्मी की छुट्टी मनाने के लिए लंबे टूर पर निकलना चाहते हैं, तो रेलवे ऐसे यात्रियों को टिकट पर विशेष रियायत देता है. यात्री अपने परिवार के साथ सर्कुलर टिकट पर सफर कर सकते हैं. टाटानगर के चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर एस चंद्रशेखर राव ने बताया कि आम तौर पर टाटानगर में 50 से ज्यादा सर्कुलर टिकट बनाने का प्रतिवर्ष आवेदन आता है. बिना सीजन के कई बिजनेस मैन सर्कुलर टिकट का प्रयोग करते हैं. अब तक सर्दी में छुट्टी के लिए पांच आवेदन टाटानगर के आरक्षण केंद्र में आ चुके हैं.
24 से 48 दिनों तक मान्य. सर्कुलर टिकट 24 से 48 दिनों तक ही मान्य होता है. टिकट बनवाने के लिए कम से कम 3500 किलोमीटर की यात्रा जरूरी है. वैसे किलोमीटर के आधार पर यात्रा की वैलिडिटी निर्धारित की जाती है.
क्या है सर्कुलर टिकट. सर्कुलर टिकट जिस स्टेशन से शुरू होता है, वहीं आकर समाप्त होता है. एक टूर में कई जगहों पर जाने के लिए इस टिकट का उपयोग किया जाता है. यात्रा के दौरान यात्री आठ स्टेशनों पर रुक कर विराम यात्रा (ब्रेक जर्नी ) भी कर सकता है. यह टिकट आरक्षण केंद्र में बनाया जाता है. सर्कुलर टिकट के माध्यम से यात्रा करने पर 20 से 40 प्रतिशत तक किराये में छूट मिलती है.
ऐस बनवाये जाते हैं सर्कुलर टिकट
सर्कुलर टिकट बनवाना आसान है. यात्री सबसे पहले उन स्टेशनों काे चिह्नित करते हैं, जहां जाना चाहते हैं. इसके बाद स्टेशन प्रबंधक के नाम एक आवेदन देना पड़ता है, जिसमें यात्रा शुरू करने से समाप्त करने वाले स्टेशन के बारे में जानकारी देनी पड़ती है. साथ ही यात्रा की तारीख ,यात्री का नाम और उम्र, फोन नंबर, पता आवेदन में दर्ज करना अनिवार्य होता है.
आवेदन पहले चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर से अग्रसरित कराने के बाद स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय में जमा करना पड़ता है. स्टेशन प्रबंधक से अग्रसारित करने के बाद पुन: इस आवेदन को चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर के पास जमा करना पड़ता है. जिसके बाद सर्कुलर टिकट काे बनाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement