यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा. रविवार काे भी बैंकाें में साप्ताहिक अवकाश हाेने के कारण कैश के लिए लाेगाें काे एटीएम पर ही निर्भर रहना हाेगा. छुट्टी का दिन हाेने के कारण रविवार काे जिस किसी भी एटीएम में कैश हाेगा, वहां लाइन लंबी ही रहेगी. साेमवार काे बैंक खुलेंगे. शनिवार काे शहर की कुछ दुकानाें पर 500 के नये नाेट का चलन देखने काे मिला. दुकानदाराें ने बताया कि नये नाेट की संख्या काफी कम है, जिसके कारण खुदरे की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.
Advertisement
जिस एटीएम में थे पैसे, वहां लगी कतार
जमशेदपुर: बैंकाें में सैकेंड सैटरडे की छुट्टी हाेने के कारण बैंक नहीं खुले. जिसके कारण पैसा निकालने के लिए लाेगाें काे एटीएम का ही सहारा लेना पड़ा. सुबह के वक्त एटीएम में लाइन कम थी, लेकिन दाेपहर बाद लाइन लंबी हाेती चली गयी. कैश खत्म हाेने के कारण कई एटीएम के शटर गिर गये. इसके […]
जमशेदपुर: बैंकाें में सैकेंड सैटरडे की छुट्टी हाेने के कारण बैंक नहीं खुले. जिसके कारण पैसा निकालने के लिए लाेगाें काे एटीएम का ही सहारा लेना पड़ा. सुबह के वक्त एटीएम में लाइन कम थी, लेकिन दाेपहर बाद लाइन लंबी हाेती चली गयी. कैश खत्म हाेने के कारण कई एटीएम के शटर गिर गये. इसके अलावा जहां कैश था, जानकारी मिलते ही लाेग उस एटीएम का रुख कर लेते थे.
500 के नाेट की प्रिंटिंग कम : बैंक अधिकारियाें ने बताया कि 500 के नाेट की प्रिंटिग 2000 के नाेट तुलना में काफी कम हाे रही है, जिसके कारण खुदरा में तालमेल बैठाये रखने में बाजार में दिक्कत महसूस की जा रही है. नाेट प्रिंटिग प्रेस से नाेट तैयार करने 21 दिन बाद आरबीआइ तक पहुंचने का वक्त लगता था, लेकिन अब महज छह दिनाें में प्रिटिंग के बाद नाेट पहुंचा दिये जा रहे हैं. देश के दाे ही स्थानाें में 500 के नाेट प्रिंट हाे रहे हैं.
छोटे नोट बाजार में चलाते रहें : बैंक अधिकारियाें ने बताया कि खुदरा के रूप में बैंकाें से 100-50-20-10 के नये नाेट के बंडल लाेगाें काे प्रदान किये गये हैं, लेकिन बाजार में उनका चलन काफी मात्रा में नहीं हाे रहा है. अधिकारियाें ने बताया कि छाेटे नाेटाें के बंद हाेने की अभी काेई सूचना नहीं है, लेकिन कब क्या आदेश आयेगा कहा नहीं जा सकता है, इसलिए लाेगाें काे नाेटाें काे प्रयाेग में लाते रहना चाहिए. जमशेदपुर के बैंकाें से 3 कराेड़ से अधिक छाेटे नाेट लाेगाे काे खुदरा स्वरूप प्रदान किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement