14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8 नवंबर से पहले जिनके खाते में थी रकम उन्हें ही शादी के लिए मिलेंगे ” 2.5 लाख

शादियाें के लिए बैंक से ही मिलेगी राशि, लेकिन नियम किये सख्त बुकिंग रसीद समेत अन्य कागजात जांचने का निर्देश जमशेदपुर : रिजर्व बैंक अॉफ इंडिया ने शादी के लिए 30 दिसंबर तक जरूरतमंद परिवाराें काे 2.5 लाख रुपये देने का निर्देश सरकारी-ग्रामीण व निजी बैंकाें काे दिया है. आरबीआइ के मुख्य महाप्रबंधक पी विजय […]

शादियाें के लिए बैंक से ही मिलेगी राशि, लेकिन नियम किये सख्त
बुकिंग रसीद समेत अन्य कागजात जांचने का निर्देश
जमशेदपुर : रिजर्व बैंक अॉफ इंडिया ने शादी के लिए 30 दिसंबर तक जरूरतमंद परिवाराें काे 2.5 लाख रुपये देने का निर्देश सरकारी-ग्रामीण व निजी बैंकाें काे दिया है. आरबीआइ के मुख्य महाप्रबंधक पी विजय कुमार द्वारा जारी नये निर्देश में कहा गया है कि यह राशि उन्हीं परिवाराें काे मिल पायेगी, जिनके खाते में 8 नवंबर के पहले 2.5 लाख रुपये की राशि जमा रही हाेगी. बैंकाें से पैसा निकासी के संबंध में साफ निर्देश दिया गया है कि जिनके खाते केवाइसी अप-टू-डेट नहीं हाेंगे, उनकी निकासी राेक दी जाये. विवाह के लिए 2.5 लाख रुपये की राशि परिवार के एक सदस्य काे ही मिल सकती है. पैसा निकासी करनेवाले काे यह बताना हाेगा कि वह इतनी बड़ी राशि इसलिए नकद निकाल रहा है कि जिन्हें यह भुगतान करना है, उनके पास बैंक एकाउंट नहीं है. बैंक एकाउंट हाेने की स्थिति में उनके खाताें में राशि सीधे बैंक से ही भेजी जा सकती थी.
आवेदन के साथ हलफनामा अवश्य हाेना चाहिए. इसके साथ-साथ सबूत के ताैर पर विवाह की तैयारियाें का सबूत, विवाह का कार्ड, हॉल समेत अन्य कार्याें के लिए किये गये अग्रिम बुकिंग के लिए दिये गये एडवांस की राशि की रसीद भी हाेनी चाहिए. जिनका बैंक खाता नहीं हाेगा, ताे उनसे यह लिखित लिया जाना होगा कि किन-किन लाेगाें काे बैंक से निकाली गयी 2.5 लाख रुपये की राशि में से भुगतान किया जाना है.
यह भी बताना हाेगा कि जिन्हें राशि भुगतान की जा रही है उनके बैंक एकाउंट नहीं हैं. बैंक इन सारे रिकाॅर्ड काे अपने पास न केवल संभाल कर रखेंगे, बल्कि उनकी जांच भी अपने स्तर पर करेंगे. साथ ही यदि जरूरत पड़ी, ताे आलाकमान के समक्ष इन्हें प्रस्तुत भी किया जायेगा. यह ख्याल रखा जाये कि इस स्कीम का उद्देश्य जरूरतमंदाें की मदद करनी है. मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि कई स्तर पर इसकी समीक्षा की जा रही है. लिखित हलफनामे में राशि लेनेवाले व्यक्ति का नाम, राशि का उल्लेख, पैन की कॉपी, पता, वर-वधू के नाम, पहचान, पता, शादी की तिथि लिखा हाेना अनिवार्य है.
मैंने हत्या नहीं करायी, पुलिस टॉर्चर कर रही है मुझे जेल भेजवा दीजिये, या रिहा करा लीजिये भैया
उलीडीह : बैंक मैनेजर शशि कुमार ने उलीडीह थाने में अपने बड़े भाई राज कुमार से रोते हुए कहा
उलीडीह पुलिस के समक्ष शशि कुमार को कस्टडी में बिहार शरीफ भेजने की इच्छा जतायी परिवार वालों ने
जमशेदपुर : पत्नी मंजू और चार वर्षीय बेटे द्विज की हत्या के आरोप में पुलिस हिरासत रखे गये बैंक मैनेजर शशि कुमार ने उलीडीह थाने में अपने बड़े भाई राज कुमार से रोते हुए कहा कि मैंने अपनी पत्नी मंजू और द्विज की हत्या नहीं करायी है. पुलिस पिछली दो रात से मुझे टॉर्चर कर रही है. या तो मुझे जेल भेजवा दीजिये या रिहा करवा कर ले जाइये भैया. पुलिस हर बार किसी नये मुद्दे को लेकर मुझे पूछताछ करने को कमरे में ले जाती है और टॉर्चर किया जाता है.
इससे पहले सोमवार को उलीडीह थाने में मैनेजर के परिजनों को नहीं मिलने दिया गया. नाश्ता देने के दौरान जब राज कुमार शशि से मिलने गये, तो रोते हुए शशि ने अपने दर्द को बयां किया. इस बीच एक पुलिसकर्मी ने भाई राज कुमार को वहां से हटा दिया. इसके बाद एसएसपी से मिलने उनके परिजन कार्यालय पहुंचे. वहां क्राइम मीटिंग के बाद एसएसपी से मिलने का अनुरोध भेजवाया, लेकिन एसएसपी परिजनों से नहीं मिले.
कस्टडी में ही पुलिस शशि को भेज दे बिहार शरीफ. पिछले छह दिनों से पुलिस हिरासत में चल रहे बैंक मैनेजर शशि कुमार के बड़े भाई राज कुमार समेत पांच लोग सोमवार की दोपहर बोलेरो से उलीडीह थाने पहुंचे. बैंक मैनेजर से परिजन मिलना चाह रहे थे, लेकिन सिटी एसपी ने उन्हें नहीं मिलने दिया.
शशि के भाई राज कुमार ने बताया कि पांच दिनों से उनके बिहार शरीफ वाले घर में चूल्हा नहीं जला है. वहां रस्म की तैयारियां हैं, लेकिन शशि कुमार को पुलिस बिहार शरीफ ले जाने नहीं दे रही है.
पुलिस की जांच पति तक हो गयी सीमित
मां-बेटी हत्याकांड की जांच पति तक सीमित हो गयी है. पुलिस को कोई दूसरा सुराग हाथ नहीं लगा है. सोमवार की शाम एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सिटी एसपी प्रशांत आनंद तथा डीएसपी अजय केरकेट्टा जिस फ्लैट में हत्या हुई थी, वहां पहुंचे. पुलिस के वरीय अधिकारी तीसरी बार फ्लैट में जांच करने पहुंचेे थे. इस दौरान घर के कमरे, किचन के अलावा पलंग को खंगाला. करीब एक घंटे तक वरीय अधिकारी घटना स्थल पर रहे. फिलहाल पुलिस हत्याकांड में किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंच पायी है. वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद से पुलिस बैंक मैनेजर शशि कुमार से लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस को बैंक मैनेजर के मोबाइल फोन पर कुछ तसवीरें भी हाथ लगी हैं, जिसकी सच्चाई का पता लगाया जा रहा है. बैंक मैनेजर द्वारा पत्नी को दिये जाने वाले खर्च, मैनेजर के छुट्टी में घर आने और वापस लौटने से लेकर कई अन्य बिंदु पर भी पूछताछ जारी है. सोमवार को दिन में सिटी एसपी और डीएसपी ने बैंक मैनेजर से पूछताछ की. देर शाम को घटना के बाद से हिरासत में लिये गये दो गार्ड में से एक मुकेश चौधरी से डीएसपी ने भी पूछताछ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें