Advertisement
दो घंटे तक अंधेरे में रहा एमजीएम अस्पताल
बिजली नहीं रहने से मरीजों को हुई काफी परेशानी जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में 11 से दोपहर 1 बजे तक बिजली नहीं रहने के कारण अंधेरा रहा. बिजली नहीं रहने से मरीज, डॉक्टर व कर्मचारियों को काफी परेशानी हुई. अस्पताल के इमरजेंसी विभाग, प्रशासनिक बिल्डिंग इस वजह से प्रभावित हुई. इस संबंध में अस्पताल के […]
बिजली नहीं रहने से मरीजों को हुई काफी परेशानी
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में 11 से दोपहर 1 बजे तक बिजली नहीं रहने के कारण अंधेरा रहा. बिजली नहीं रहने से मरीज, डॉक्टर व कर्मचारियों को काफी परेशानी हुई. अस्पताल के इमरजेंसी विभाग, प्रशासनिक बिल्डिंग इस वजह से प्रभावित हुई. इस संबंध में अस्पताल के बिजली मिस्त्री ने बताया कि जुस्को द्वारा किये जा रहे बिजली सप्लाई में तकनीकी खराबी आने के कारण बिजली को काट दिया गया है. वहीं उस खराबी को ठीक करने का काम किया जा रहा है.
आइसीयू व प्रशासनिक भवन में अलग से बिजली व्यवस्था बहाल करने का निर्देश. एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ विजय शंकर दास द्वारा बिजली मिस्त्री को आइसीयू, प्रशासनिक भवन, ओपीडी व इंमरजेंसी में अलग से बिजली की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. क्योंकि आइसीयू के बगल में डायलिसिस सेंटर व प्रशासनिक भवन में एक्सरे सहित अन्य जांच के लिए मशीन बैठाने की योजना है. जिसमें बिजली की जरूरत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement