7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नुवाग्राम बनेगा झारखंड का पहला कैशलेस गांव

जमशेदपुर. पोटका का नुवा ग्राम राज्य का पहला कैशलेस ट्रांजेक्शन गांव बनेगा. मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के उपसमाहर्ता संजय कुमार की पहल पर ग्रामीणों ने मोबाइल बैकिंग से मुद्रा आदान-प्रदान पर सहमति प्रदान की है. रविवार को संजय कुमार नुवा ग्राम पहुंचे अौर लोगों को बताया कि गांव के सभी खाता धारकों को कैंप लगा कर […]

जमशेदपुर. पोटका का नुवा ग्राम राज्य का पहला कैशलेस ट्रांजेक्शन गांव बनेगा. मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के उपसमाहर्ता संजय कुमार की पहल पर ग्रामीणों ने मोबाइल बैकिंग से मुद्रा आदान-प्रदान पर सहमति प्रदान की है. रविवार को संजय कुमार नुवा ग्राम पहुंचे अौर लोगों को बताया कि गांव के सभी खाता धारकों को कैंप लगा कर जल्द ही मोबाइल बैकिंग की सुविधा दिलायी जायेगी.
गांव के लगभग 20 प्रतिशत लोग अॉन लाइन बैकिंग, मोबाइल बैकिंग, एयर टेल मनी जैसी तकनीकों का प्रयोग करते हैं. मौके पर चिकित्सक जयंत डे, समाजसेवी वीरेंद्र कुमार सिंह, मुखिया सावित्री सरदार, ग्राम प्रधान सरोज कुंडू, पूर्व मुखिया उपेंद्र नाथ सरदार, बीस सूत्री समिति के प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार, सहदेव मोदी, विनोद शर्मा, पंकज सरदार, उत्पल मंडल, अनूप कुमार मंडल, सुशांत डे समेत अन्य लोग मौजूद थे.2011 की जनगणना के अनुसार नुवाग्राम की जनसंख्या 552 है. 118 परिवार वाले इस गांव में 245 लोग कमाने वाले हैं. 42. 57 प्रतिशत लोग जनजातीय समुदाय के, 3 प्रतिशत अनुसूचित जाति के तथा 90 प्रतिशत पुरुष साक्षरता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें