बदला कमेटी मेंबरों का सुर :अदालती कार्रवाही या वकालतनामा में यूनियन के प्रतिनिधि के तौर पर अध्यक्ष, महामंत्री के दायर नहीं करना लिखे जाने से ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबरों का सुर बदलने लगा है. दो दिन पूर्व महामंत्री को हटाने की मांग करने वाले ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबर टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस यूनियन को फायदा पहुंचता देख अध्यक्ष- महामंत्री को हटाने की मुहिम से खुद को पीछे करने लगे हैं. टेल्को वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर एसके सिंह, बुधेश्वर दास ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जानकारी के अभाव में उन्होंने कार्यकारी अध्यक्ष के कहने पर 16 नवंबर को रजिस्टर में हस्ताक्षर कर दिया. उनका कहना है कि उन्होंने हस्ताक्षर किसी के निलंबन या अविश्वास प्रस्ताव के लिए नहीं किया है.
Advertisement
आज खुलेगा टेल्को यूनियन कार्यालय
जमशेदपुर . शनिवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन कार्यालय खुल सकता है. अध्यक्ष- महामंत्री के साथ कार्यकारी अध्यक्ष का खेमा भी यूनियन ऑफिस में आयेंगे. संभावना जतायी जा रही है कि कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते का खेमा अध्यक्ष, महामंत्री को उनके चेंबर में बैठने से रोक सकते हैं. इस दौरान हंगामे की आशंका व्यक्त की […]
जमशेदपुर . शनिवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन कार्यालय खुल सकता है. अध्यक्ष- महामंत्री के साथ कार्यकारी अध्यक्ष का खेमा भी यूनियन ऑफिस में आयेंगे. संभावना जतायी जा रही है कि कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते का खेमा अध्यक्ष, महामंत्री को उनके चेंबर में बैठने से रोक सकते हैं. इस दौरान हंगामे की आशंका व्यक्त की जा रही है.
तीन खेमे में बंटी यूनियन : टेल्को वर्कर्स यूनियन तीन खेमे में बंट गयी है. अध्यक्ष- महामंत्री एक खेमे में है,तो कार्यकारी अध्यक्ष के नेतृत्व में ऑफिस बियरर और कमेटी मेंबरों का दूसरा खेमा बन गया है. तीसरा खेमा पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह गुट का है. अध्यक्ष- महामंत्री के समर्थक माने जाने वाले ऑफिस बियरर कार्यकारी अध्यक्ष के खेमे में चले गये है. हुए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement