गाउन लौटाने पर विद्यार्थी को एक हजार रुपये वापस कर दिये जायेंगे. 28 व 29 नवंबर को विद्यार्थी अपना गाउन वापस कर सकते हैं. 28 नवंबर को दीक्षांत समारोह में बने काउंटर पर और 29 नवंबर को टाटा कॉलेज के न्यू विज्ञान बिल्डिंग में जाकर गाउन वापस कर सकते हैं.
परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणी ने कहा कि द्वितीय दीक्षांत समारोह में केवल वही छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने इसके लिए आवेदन दिया है. बिना गेट पास व सीट संख्या के कोई अभ्यार्थी समारोह में शामिल नहीं हो सकते हैं. सभी अभ्यार्थी समारोह में अपने निर्धारित संख्या वाली कुरसी पर ही बैठेंगे. उन्होंने कहा कि कुरसी इधर-उधर कर अपने मित्र के पास बैठने की कोशिश न करें. विद्यार्थी 28 नवंबर की सुबह 9 बज पहुंचकर स्थान ग्रहण करेंगे.