जमशेदपुर: सोनारी दोमुहानी नदी के समीप स्थित निर्मल बस्ती में मंगलवार की रात एक गूंगी (मूक-बधिर) युवती से कुछ युवकों ने पहले गैंगरेप किया और फिर पत्थरों से कुचलकर उसकी हत्या कर डाली.
युवती का शव बुधवार की सुबह निर्मल बस्ती के समीप से बरामद किया गया है. शव का सिर बुरी तरह कुचला हुआ था. पूरे शरीर पर जख्म के निशान और कपड़े फटे हुए थे. सोनारी निर्मल बस्ती बी ब्लॉक निवासी फूलचंद गोराई की बेटी गीता(28) गूंगी थी. वह बीती रात करीब दो बजे शौच के लिए घर से बाहर निकली. करीब एक घंटे तक जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजना शुरू किया. सुबह स्थानीय लोगों ने एक युवती की लाश पड़ी हुई देखी. परिजनों को इसकी जानकारी मिलते ही वहां पहुंचे और युवती की पहचान गीता के रूप में की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा. पुलिस को आशंका है कि युवती की गैंगरेप करने के बाद हत्यारों ने पहचान की डर से उसकी हत्या कर दी.
लड़की का भाई है जेल में बंद
बताया जाता है कि उसका भाई मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले में जेल में बंद है. निर्मल बस्ती में गैंगवार के कारण इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं.
परिजनों ने रविदास गैंग पर शक जताया
युवती के परिजनों ने शक जताया है कि उसकी हत्या रवि दास और उसके साथियों ने गैंगरेप करने के बाद कर दी होगी. जीजा गोराई ने बताया कि इन लोगों से पुरानी दुश्मनी थी, जिस कारण हो सकता है कि इस कांड को अपराधियों ने ही अंजाम दिया होगा