10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंजू को नहीं थी संतान, दिव्‍ज को लिया था गोद

जमशेदपुर:उलीडीह के मधुसूदन अर्पाटमेंट डी चौधरी काॅम्प्लेक्स के पहले तल्ले पर इ-105 में रहने वाले कोलकाता के इंडियन ओवरसीज बैंक में सीनियर मैनेजर शशि कुमार की पत्नी मंजू उर्फ दीपा ने साढ़े तीन वर्ष पहले गुवाहाटी से बेटे द्विज को गोद लिया था. यह जानकारी सिटी एसपी प्रशांत आनंद को शशि कुमार ने दी. उन्होंने […]

जमशेदपुर:उलीडीह के मधुसूदन अर्पाटमेंट डी चौधरी काॅम्प्लेक्स के पहले तल्ले पर इ-105 में रहने वाले कोलकाता के इंडियन ओवरसीज बैंक में सीनियर मैनेजर शशि कुमार की पत्नी मंजू उर्फ दीपा ने साढ़े तीन वर्ष पहले गुवाहाटी से बेटे द्विज को गोद लिया था. यह जानकारी सिटी एसपी प्रशांत आनंद को शशि कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि उनकी शादी 1999 में हुई थी. संतान नहीं होने पर द्विज को गोद लिया था. पुलिस बैंक छानबीन में हत्या को निजी कारणों से जोड़कर जांच कर रही है. शशि कुमार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ उलीडीह थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
रांची से सीआइडी, फॉरेंसिक लैब तथा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की छह सदस्यीय टीम डॉ एचके सिन्हा के नेतृत्व में गुरुवार सुबह 11 बजे उलीडीह पहुंची. टीम के समक्ष पुलिस ने फ्लैट का ताला तोड़ा और अंदर घुस कर मामले की छानबीन की. फ्लैट के दरवाजे समेत कई जगहों का फिंगर प्रिंट लिया गया. पुलिस को घटना स्थल से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. टीम ने फ्लैट की बालकनी से पीछे झाड़ी में फेंका गया खून लगा गोल्फ कंपनी का हैंड ग्लव्स जब्त किया है. साथ ही झाड़ी से दो शराब की बोतलें मिली हैं. पुलिस ने महिला का फोन चार्ज में लगी स्थिति में बरामद किया है. शरीर पर सारे जेवर थे. सभी बिंदुओं पर जांच के बाद पुलिस ने दोनों के शव को दोपहर दो बजे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. टीम ने घटना स्थल के साथ-साथ पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग करायी. देर शाम दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. जांच के दौरान सिटी एसपी प्रशांत आनंद, गोलमुरी थानेदार श्रीनिवास, सिदगोड़ा थानेदार राजदेव सिंह, बागबेड़ा थानेदार जितेंद्र ठाकुर, उलीडीह थानेदार विनोद कुमार, आजादनगर थानेदार उपेंद्र कुमार सिंह सहित काफी संख्या में जवान मौजूद थे.
15 नवंबर को आिखरी बार हुई थी बातचीत : पति. शशि कुमार ने बताया कि वह इस वर्ष दीपावली में छुट्टी बिताने घर आये थे. छठ के दूसरे दिन वह वापस कोलकाता चले गये. दिन में एक-दो बार पत्नी से बातचीत होती रहती थी. 15 नवंबर को सुबह उसकी पत्नी ने फोन कर कहा कि उसके (पत्नी) मोबाइल फोन का बैलेंस कम है. वे ऑटो चालक को घर पर भेज दें. इसके बाद उन्होंने ऑटो चालक को फोन किया. 15 नवंबर को दोपहर में पत्नी को फोन किया, तो फोन नॉट रिचेबल मिला. शाम में वह बैंक से घर लौटे, तो फिर पत्नी को फोन लगाया. मोबाइल फोन पर रिंग हुआ, लेकिन उनकी पत्नी ने फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद उन्होंने अपने एक साथी को फोन कर घर भेजा. उनका साथी उलीडीह फ्लैट पर गया, तो फ्लैट में ताला बंद देखा और जानकारी उन्हें दी. दूसरे दिन 16 नवंबर को उन्होंने पत्नी को फिर फोन किया, लेकिन फोन नहीं रिसीव होने पर दोबारा अपने मित्र को फ्लैट पर भेजा. फ्लैट में ताला लगा मिला. उनके मित्र ने आस-पास के लोगों से संपर्क किया, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया. अंत में 16 नवंबर को उसके मित्र ने सामने एक फ्लैट में रहने वाले चंदन नामक व्यक्ति से पूछताछ की. चंदन ने जानकारी एसएसपी को दी, जिसके बाद घटना की जानकारी उन्हें मिली. वह सूचना पाकर सड़क मार्ग के जरिये बीती रात एक बजे शहर पहुंचे. उन्होंने किसी से भी दुश्मनी की बात से इनकार किया है. फिलहाल पुलिस ने उनके कार्यकाल और निजी संबंधों के बारे में छानबीन कर रही है.
बैंक मैनेजर का भाई और मायके वाले पहुंचे शहर
मंजू व उनके बेटे की हत्या की खबर सुनकर बैंक मैनेजर के बड़े भाई राज कुमार बिहारशरीफ से शहर पहुंचे. इसके अलावा मंजू के बड़े भाई राधेश्याम प्रसाद, उनका बेटा नीरज कुमार, राधेश्याम का मंझला भाई अयोध्या प्रसाद व छोटा भाई शंकर प्रसाद सभी गया से पहुंचे थे. सभी ने पूछताछ में बताया कि उन्हें किसी पर भी संदेह नहीं है. पुलिस की जांच पर उन्हें भराेसा है. राज कुमार ने बताया कि 16 नवंबर को उनके छोटे भाई (बैंक मैनेजर) के साढ़ू भाई ने फोन कर घटना की जानकारी दी.
द्विज ने कुछ दिन पहले ज्वाइन किया था डांस क्लास. मधुसूदन कांप्लेक्स के ए ब्लॉक में रहने वाले सूरज कुमार ने बताया कि द्विज ने कुछ दिन पहले डांस क्लास में दाखिला लिया था. चार डांस क्लास में ही द्विज शामिल हुआ था. तीन-चार दिनों से वह क्लास नहीं आ रहा था.
झाड़ी में पुलिस को मिला ग्लव्स
जांच में पुलिस ने पाया कि हत्या में प्रयुक्त चाकू को बालकनी के पीछे वाले दरवाजे से अपार्टमेंट की बाउंड्री के बाहर फेंका गया है. पुलिस ने पेड़ से लटका ग्लव्स देखा और फिर एक टीम ने एक घंटे तक झाड़ी में जाकर चाकू को खोजा, लेकिन पुलिस को कुछ सफलता नहीं मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें